अमरपाटन में मजदूरों से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली पलटी, एक की मौत, चार घायल

Advertisement
अमरपाटन थाना क्षेत्र में शनिवार देर शाम मजदूरों से भरी एक ट्रैक्टर-ट्रॉली अनियंत्रित होकर सड़क पर पलट गई। हादसे में ट्रॉली में सवार एक मजदूर की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि चार अन्य मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना सतना रोड स्थित ग्राम गड़ौली के गुरुकुल स्कूल के पास की है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, ट्रैक्टर-ट्रॉली अमरपाटन के एलएनटी प्लांट पड़क्का से नल-जल योजना के तहत पानी की टंकी निर्माण के लिए लोहे की छड़ें लोड कर उचेहरा जा रही थी। ट्रॉली में क्षमता से अधिक लोहे की छड़ें लदी हुई थीं। इसी दौरान तेज रफ्तार ट्रैक्टर के सामने अचानक एक बाइक आ जाने से चालक का संतुलन बिगड़ गया और ओवरलोड ट्रॉली सड़क के बीचों-बीच पलट गई।
हादसे के दौरान ट्रॉली में बैठे एक मजदूर के नीचे लोहे की भारी छड़ दब गई, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। वहीं चार अन्य मजदूर घायल हो गए। सभी घायलों को 108 एम्बुलेंस की मदद से सिविल अस्पताल अमरपाटन लाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद दो गंभीर घायलों को जिला अस्पताल सतना रेफर किया गया। दो अन्य घायलों का इलाज सिविल अस्पताल अमरपाटन में जारी है।
घटना में ट्रैक्टर चालक बाल-बाल बच गया और उसे कोई चोट नहीं आई। सूचना मिलने पर डायल 112 और अमरपाटन पुलिस मौके पर पहुंची। क्रेन की सहायता से ट्रैक्टर-ट्रॉली को सड़क से हटाया गया। पुलिस ने ट्रैक्टर को जब्त कर थाने ले जाकर मामले की जांच शुरू कर दी है।
पुलिस ने मृतक का मर्ग कायम कर पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है। अमरपाटन पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है।
