Saturday, January 10, 2026

LOGO

BREAKING NEWS
देशपश्चिम बंगालईडी रेड के विरोध में TMC का दिल्ली से कोलकाता तक प्रदर्शन, ममता बनर्जी ने दर्ज कराईं दो FIR

ईडी रेड के विरोध में TMC का दिल्ली से कोलकाता तक प्रदर्शन, ममता बनर्जी ने दर्ज कराईं दो FIR

Post Media
News Logo
Peptech Time
9 जनवरी 2026, 11:21 am IST
Share on FacebookShare on WhatsAppShare on Twitter/XOpen Instagram
Copy Link

Advertisement

पश्चिम बंगाल में तृणमूल कांग्रेस (TMC) के आईटी सेल प्रमुख के ठिकानों पर गुरुवार को हुई प्रवर्तन निदेशालय (ED) की छापेमारी के विरोध में पार्टी ने दिल्ली से कोलकाता तक विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया है। मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने इस कार्रवाई के खिलाफ कड़ा रुख अपनाते हुए ईडी पर दो FIR दर्ज कराई हैं। इसके साथ ही उन्होंने कोलकाता में पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ मार्च भी निकाला।


TMC का आरोप है कि केंद्र सरकार की एजेंसियों का राजनीतिक दबाव में दुरुपयोग किया जा रहा है और विपक्षी नेताओं को निशाना बनाया जा रहा है। पार्टी नेताओं का कहना है कि ईडी की कार्रवाई लोकतंत्र और संघीय ढांचे के खिलाफ है।


इस बीच कलकत्ता हाईकोर्ट में ईडी की ओर से दायर याचिका पर सुनवाई टाल दी गई है। कोर्ट परिसर में भारी भीड़ और हंगामे के चलते अदालत ने मामले की सुनवाई किसी और तारीख के लिए स्थगित कर दी। ईडी ने अपनी याचिका में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के खिलाफ आरोप लगाया है कि छापेमारी के दौरान उन्होंने एजेंसी के काम में हस्तक्षेप किया, इसलिए उनके खिलाफ FIR दर्ज की जानी चाहिए।


हाईकोर्ट के इस फैसले के बाद राजनीतिक हलकों में बयानबाजी और तेज हो गई है। एक ओर TMC इसे राजनीतिक प्रतिशोध बता रही है, वहीं ईडी का कहना है कि वह कानून के तहत अपनी कार्रवाई कर रही है। मामला अब राजनीतिक और कानूनी दोनों मोर्चों पर और तूल पकड़ता नजर आ रहा है।

Today In JP Cinema, Chhatarpur (M.P.)