Saturday, January 10, 2026

LOGO

मध्य प्रदेशसागरशांति भंग करने वालों के लिए जिले में कोई जगह नहीं

शांति भंग करने वालों के लिए जिले में कोई जगह नहीं

Post Media
News Logo
Peptech Time
10 जनवरी 2026, 09:15 am IST
Share on FacebookShare on WhatsAppShare on Twitter/XOpen Instagram
Copy Link

Advertisement

सागर। जिले में कानून-व्यवस्था को सख्ती से लागू करते हुए कलेक्टर श्री संदीप जी.आर. ने अब तक की सबसे बड़ी प्रशासनिक कार्रवाई को अंजाम दिया है। जिले में शांति व्यवस्था बनाए रखने के उद्देश्य से 41 आदतन अपराधियों को विभिन्न अवधि के लिए जिला बदर किया गया है। कलेक्टर ने साफ शब्दों में कहा कि जिले में शांति, सौहार्द और कानून-व्यवस्था बनाए रखना प्रशासन का सर्वोच्च कर्तव्य है और जो भी व्यक्ति बार-बार अपराध कर शांति भंग करेगा, उसके खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी। प्रशासन द्वारा जारी आदेश के अनुसार जिला बदर किए गए अपराधियों में राजू यादव पिता खुशीलाल यादव (उम्र 49 वर्ष) निवासी ग्राम झंडीला थाना शाहगढ़ को 10 माह, गब्बर पिता जाफर कुरैशी (37) निवासी अब्दुल हमीद वार्ड खुरई को 5 माह, गौरव उर्फ कृष्णा पिता दीपक रैकवार (19) निवासी प्रताप वार्ड खुरई को 6 माह, सतेन्द्र उर्फ सचिन उर्फ सच्चा पिता हीरालाल अहिरवार (21) निवासी सहोद्रा राय वार्ड खुरई को 6 माह, राहुल पिता कैलाश कुर्मी (28) निवासी ग्राम ओछामल तहसील खुरई को 6 माह, निरंजन पिता फूल सिंह राजपूत (38) निवासी ग्राम सरखड़ी तहसील खुरई को 10 माह, सममर सिंह पिता बलिराम लोधी (31) निवासी ग्राम गन्यारी थाना बंडा को 4 माह, दिनेश उर्फ काली पिता पन्नालाल अहिरवार (30) निवासी गांधी वार्ड बीना को 9 माह, मुलायम सिंह पिता शंकर सिंह (42) निवासी ग्राम मुट्ठ थाना बांदरी को 8 माह, पिट्टू उर्फ प्रदीप पिता ध्रुव सिंह राजपूत (41) निवासी ग्राम झिरिया आधारपुर थाना केसली को 9 माह, मनीष पिता जगदीश यादव (26) निवासी ग्राम आपकरंज थाना केसली को 7 माह, श्रीकांत पिता जीवन लोधी (24) निवासी ग्राम खेरी थाना केसली को 10 माह, ऐशु उर्फ यशवंत पिता रामचरण अहिरवार (40) निवासी संत रविदास वार्ड सागर को 12 माह, राजेश पिता बाबूलाल अहिरवार (40) निवासी पगारा रोड शास्त्री वार्ड सागर को 10 माह, देवांश उर्फ छोटू पिता सुनील सोनी (23) निवासी पंतनगर वार्ड सागर को 12 माह, राजा पिता परमानंद कोरी (26) निवासी काकागंज वार्ड सागर को 12 माह, राजकुमार उर्फ राजकपूर पिता धनीराम अहिरवार (35) निवासी शास्त्री वार्ड सागर को 8 माह, सूरज पिता नंदराम आट्या (28) निवासी पंतनगर वार्ड सागर को 12 माह, गोविंद उर्फ भूरा पिता स्व. गंगाराम अहिरवार (35) निवासी वार्ड क्रमांक 05 खिमलासा को 12 माह, रज्जी उर्फ राजकुमार पिता मानकशाल यादव (35) निवासी ग्राम पथरिया जाट थाना सिविल लाइन सागर को 6 माह, पप्पू उर्फ पवन पिता जीवनलाल उपाध्याय (47) निवासी ग्राम पटना ककरी तहसील रहली को 6 माह, सरसन पिता मुल्ला कुर्मी (26) निवासी ग्राम पटना बुजुर्ग तहसील रहली को 5 माह, रामनेश पिता सुधीर यादव (35) निवासी ग्राम सीहोरा थाना राहतगढ़ को 12 माह, हल्के उर्फ सोहन पिता नारायण ठाकुर (27) निवासी ग्राम सीहोरा थाना राहतगढ़ को 6 माह, अनुज सिंह पिता कमल सिंह दांगी (24) निवासी ग्राम खुरई थावरी थाना सुरखी को 6 माह, सलमान पिता इसराइल खान (26) निवासी ग्राम सुरखी को 6 माह, कमलेश उर्फ करिया पिता ननई लोधी (28) निवासी रूरावन थाना छानबीला को 5 माह, महेन्द्र सगोनिया पिता जगदीश कुर्मी (35) निवासी ग्राम गुंजौरा थाना गढ़ाकोटा को 5 माह, दानिश पिता इस्लाम खान (19) निवासी टैगोर वार्ड गढ़ाकोटा को 6 माह, रामेश्वर पिता मुन्नालाल जाटव (30) निवासी भगत सिंह वार्ड गढ़ाकोटा को 6 माह, अनस अली पिता आरिफ अली (24) निवासी वार्ड क्रमांक 03 सागर को 4 माह, बिट्टू उर्फ मोगली उर्फ अमन पिता सुरेश रैकवार (24) निवासी शनीचरी सागर को 6 माह, मोहन पिता दीनदयाल पटेल (27) निवासी तिली गांव सागर को 9 माह, हुमाम अहमद पिता स्व. इसरार अहमद (24) निवासी शुक्रवारी सागर को 4 माह, गौरव उर्फ चिन्नू घारू पिता लीला घारू (23) निवासी जीएडी कॉलोनी सागर को 9 माह, राहुल पिता बिहारी लाल यादव (27) निवासी तिली सागर को 3 माह, इकबाल पिता कदीर खान (34) निवासी कृष्णगंज वार्ड सागर को 4 माह, जाहर पिता इंदर सिंह लोधी (42) निवासी ग्राम मढ़ी जमुनिया थाना गौरझामर को 6 माह, देवराज लोधी पिता मदन लोधी (32) निवासी मढ़ी थाना गौरझामर को 5 माह, वीरेन्द्र उर्फ भूरे पिता कुंजबिहारी बिल्थरे (25) निवासी बिल्थरयाना मोहल्ला थाना गौरझामर को 6 माह तथा हल्के उर्फ रामसहाय पिता राजधर यादव (25) निवासी कुण्डलपुर कोनिया थाना गौरझामर को 7 माह के लिए जिला बदर किया गया है। कलेक्टर ने चेतावनी दी है कि जिला बदर आदेश का उल्लंघन करने पर संबंधित व्यक्ति के खिलाफ और भी सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

Today In JP Cinema, Chhatarpur (M.P.)