Thursday, January 1, 2026

LOGO

BREAKING NEWS
मनोरंजन9 जनवरी को द राजा साब सिनेमाघरों में होगी रिलीज

9 जनवरी को द राजा साब सिनेमाघरों में होगी रिलीज

Post Media
News Logo
Peptech Time
1 जनवरी 2026, 09:53 am IST
Share on FacebookShare on WhatsAppShare on Twitter/XOpen Instagram
Copy Link

Advertisement

नए साल में 9 जनवरी को फिल्‍म द राजा साब सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है। इससे पूर्व प्रभास, संजय दत्त, बोमन ईरानी स्‍टारर द राजा साब का नया ट्रेलर रिलीज हो गया है। यह ट्रेलर फिल्‍म की कहानी, इसके रहस्‍य और रोमांच की दुनिया में गोते लगाती है। मारुति के डायरेक्‍शन में बनी इस हॉरर कॉमेडी के इस नए ट्रेलर को 2.0 नाम दिया गया है और यकीनन इसे देखकर प्रभास की फिल्‍म से उम्‍मीदें बढ़ जाती हैं। फिल्‍म का प्‍लॉट पिछले ट्रेलर से ही सामने आ गया था, जहां प्रभास के किरदार की नजर अपनी आर्थ‍िक तंगी से छुटकारा पाने के लिए विरासत में मिले महल पर है। लेकिन असल में माया महल का तिलिस्‍म उसके दादा से जुड़ा है। इस नए ट्रेलर में हमें प्रभास का जबरदस्‍त एक्‍शन, संजय दत्त का खूंखार अंदाज और बोमन ईरानी नजर आते हैं। मुंह में सिगार और धांसू एक्शन करते प्रभास की द राजा साब में बोमन ईरानी इस बार सरप्राइज एलिमेंट की तरह हैं। वह कहानी की परतों से दर्शकों को रूबरू करवाते हैं। जबकि संजय दत्त का भुतहा अवतार कंपाने वाला है। प्रभास, संजय दत्त, बोमन ईरानी के साथ ही फिल्‍म में मालविका मोहनन, रिद्धी कुमार और निधि अग्रवाल भी हैं। यह हॉरर कॉमेडी, असल में हिप्नोटिज्म के इर्द-गिर्द बुनी गई है। संजय दत्त जहां प्रभास के दादा और एक ऐसे भूत के किरदार में हैं, जो बहुत ताकतवर है। उसका अपना तिलिस्म है, वहीं बोमन ईरानी हिप्नोटिस्ट के किरदार में हैं।


वह प्रभास की संजय दत्त की आत्मा से छुटकारा पाने में मदद करते हैं। ट्रेलर में हम देखते हैं कि प्रभास के दादा के रोल में संजय दत्त का किरदार मरने के बाद खतरनाक रूप ले लेता है। उनकी आत्मा एक बड़े से बंगले में रहती है और इतनी ताकतवर है कि उसे हराया नहीं जा सकता। कहानी में एक इमोशनल साइड भी दिखाया गया है, जिसमें प्रभास की दादी जरीना वहाब अस्‍पताल में भर्ती है। फिल्म पोते और उसके भूतिया दादा के बीच जबरदस्त टकराव है। हम देखते हैं कि अपने दादा की सच्चाई पता लगाने के लिए प्रभास का किरदार बंगले में घुसता है, इस बात से अनजान कि जो भी अंदर जाता है, वह संजय दत्त की मौजूदगी के काले जादू के असर में आ जाता है।

Today In JP Cinema, Chhatarpur (M.P.)