शाहिद कपूर की फिल्म ‘ओ रेमियो’ का टीजर रिलीज, काउबॉय लुक में दिखे एक्टर

Advertisement
शाहिद कपूर की अपकमिंग फिल्म ‘ओ रेमियो’ का करीब डेढ़ मिनट का टीजर रिलीज हो गया है। एक्शन-ड्रामा से भरपूर टीजर में शाहिद के साथ नाना पाटेकर, विक्रांत मेसी, अविनाश तिवारी, फरीदा जलाल, तृप्ति डिमरी, दिशा पाटनी और तमन्ना भाटिया की झलक दिखाई गई है।
टीजर की शुरुआत शाहिद की आवाज से होती है, जिसमें वे जहाज पर ‘छोटू’ को पुकारते नजर आते हैं। फिल्म में शाहिद काउबॉय लुक में दिख रहे हैं—हैट, जूलरी और पूरे शरीर पर टैटू के साथ। टीजर में उन्हें गुंडों से लड़ते और गोलियां चलाते हुए दिखाया गया है।
फरीदा जलाल की एंट्री और उनका डायलॉग फैंस को चौंका रहा है। टीजर को दर्शक काफी पसंद कर रहे हैं और कई फैंस को इसमें ‘कमीने’ जैसी वाइब मिल रही है।
विशाल भारद्वाज के निर्देशन में बनी यह फिल्म 13 फरवरी 2026 को रिलीज होगी। इसे साजिद नाडियाडवाला ने प्रोड्यूस किया है। शाहिद और विशाल भारद्वाज आठ साल बाद फिर साथ काम कर रहे हैं, वहीं शाहिद और तृप्ति डिमरी पहली बार स्क्रीन शेयर करेंगे।
