खजुराहो–पन्ना मार्ग पर प्राची कोच बस पलटी, दो दर्जन से अधिक यात्री घायल

Peptech Time
4 जनवरी 2026, 08:53 am IST
Peptech Time4 जनवरी 2026, 08:53 am IST
Advertisement
खजुराहो रेलवे स्टेशन से पन्ना जा रही प्राची कोच बस सोमवार को अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसे में करीब दो दर्जन से ज्यादा यात्री घायल हो गए। दुर्घटनाग्रस्त बस का नंबर MP 35 P 0239 बताया गया है।
यह हादसा बमीठा थाना क्षेत्र के चंद्रनगर नहर के पास हुआ। दुर्घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय लोग और पुलिस मौके पर पहुंचे। घायलों को तुरंत इलाज के लिए बमीठा और चंद्रनगर के स्वास्थ्य केंद्रों में भर्ती कराया गया।
घटना की जानकारी मिलते ही बमीठा थाना प्रभारी आशुतोष श्रोत्रीय पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और राहत व बचाव कार्य शुरू कराया। पुलिस हादसे के कारणों की जांच कर रही है।
