राष्ट्रीय युवा दिवस पर बड़ामलहरा में एम एस कॉन्वेंट इंग्लिश स्कूल ने समाज सेवा की मिसाल कायम की

Advertisement
बड़ामलहरा में राष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर एम एस कॉन्वेंट इंग्लिश स्कूल ने समाज सेवा और युवाओं में सामाजिक जिम्मेदारी जागरूक करने के लिए सराहनीय पहल की। इस अवसर पर स्कूल डायरेक्टर शफीक़ बेग, अखिल विद्यार्थी परिषद के नगर अध्यक्ष शिवम पटेरिया, स्टॉफ और विद्यार्थी भारत माता, माँ सरस्वती और स्वामी विवेकानंद के चित्र पर दीप जलाकर माल्यार्पण किया। कार्यक्रम में स्वामी विवेकानंद के जीवन चरित्र और उनके कार्यों की जानकारी दी गई। इसके अलावा सूर्य नमस्कार, अनुलोम विलोम और मेडिटेशन जैसी योगासनों का प्रशिक्षण भी विद्यार्थियों को कराया गया।
कार्यक्रम के दौरान जरूरतमंद वृद्ध महिलाओं को ठंड से बचाव के लिए कंबल वितरित किए गए। विद्यालय प्राचार्य और स्टाफ सदस्यों ने युवाओं को सेवा, करुणा और समाज के प्रति जिम्मेदारी का संदेश दिया। वृद्ध महिलाओं ने कंबल पाकर स्कूल प्रबंधन की इस पहल की सराहना की। इस अवसर पर सूरज सिंह राठौर, शिवि तिवारी, सलीना मिर्जा, स्वाति असाटी, अंशिका अग्रवाल, अंजलि दुबेदी, अभिनय सोनी, सुमित असाटी, मोहित असाटी, रहीश बेग, राजू रैकवार सहित छात्र-छात्राएं और स्थानीय लोग भी उपस्थित रहे। इस कार्यक्रम का उद्देश्य विद्यार्थियों में मानवीय संवेदनाएं विकसित करना और समाज सेवा के प्रति जागरूकता बढ़ाना रहा।
