Saturday, November 22, 2025

logo

BREAKING NEWS
मध्य प्रदेशमध्य प्रदेश: भावांतर योजना में सोयाबीन का मॉडल रेट बढ़कर ₹4285 प्रति क्विंटल

ADVERTISEMENT

मध्य प्रदेश: भावांतर योजना में सोयाबीन का मॉडल रेट बढ़कर ₹4285 प्रति क्विंटल

Post Media
News Logo
Peptech Time
22 नवंबर 2025, 10:07 am IST
Share on FacebookShare on WhatsAppShare on Twitter/X
Copy Link

Advertisement

मध्य प्रदेश में भावांतर योजना 2025 के तहत सोयाबीन बेचने वाले किसानों के लिए गुरुवार, 22 नवंबर को नया मॉडल रेट ₹4285 प्रति क्विंटल जारी किया गया है। यह दर उन किसानों पर लागू होगी जिन्होंने अपनी उपज मंडी प्रांगण में बेची है। इसी मॉडल रेट के आधार पर किसानों को भावांतर राशि का भुगतान किया जाएगा।

सरकार की गारंटी के अनुसार किसानों को न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) ₹5328 प्रति क्विंटल की राशि हर हाल में दिलाई जाएगी। MSP और मॉडल रेट के अंतर का भुगतान राज्य सरकार करेगी।

7 नवंबर से अब तक लगातार बढ़ रहा मॉडल रेट
जनसंपर्क अधिकारी लक्ष्मण सिंह के अनुसार, 7 नवंबर को जारी पहले मॉडल रेट ₹4020 से अब तक सोयाबीन की दरों में लगातार बढ़ोतरी दर्ज की गई है।

अब तक घोषित प्रमुख दरें (₹/क्विंटल):

7 नवंबर — 4020

10 नवंबर — 4036

13 नवंबर — 4130

15 नवंबर — 4225

18 नवंबर — 4255

21 नवंबर — 4271

22 नवंबर — 4285 (नवीनतम)

इस बढ़ोतरी से किसानों को भावांतर भुगतान में अधिक लाभ मिलने की उम्मीद है।

Today In JP Cinema, Chhatarpur (M.P.)