दुरेहा में ऑटो पार्ट्स की दुकान में भीषण आग, कर्मचारी झुलसा, लाखों का नुकसान

Advertisement
सतना, अंबिका केशरी| जिले के जसो थाना क्षेत्र अंतर्गत दुरेहा में एक ऑटो पार्ट्स की दुकान में अचानक भीषण आग लग गई। हादसे में दुकान का एक कर्मचारी आग बुझाने की कोशिश में झुलस गया, जिसे उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। आग से दुकान में रखा सारा सामान जलकर खाक हो गया, जिससे व्यापारी को लाखों रुपये के नुकसान की आशंका जताई जा रही है। प्राप्त जानकारी के अनुसार दुरेहा निवासी व्यापारी विपिन सिंह की ऑटो पार्ट्स की दुकान है। जहां ठंड के कारण रूम हीटर जल रहा था। इसी दौरान बिजली चली गई, जिस पर विपिन सिंह दुकान से बाहर चले गए। कुछ देर बाद अचानक बिजली आने पर हीटर के पास रखे कपड़ों में आग लग गई। दुकान में अन्य जलनशील पदार्थ भी रखे हुए थे जिसके कारण देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया और चंद मिनटों में पूरी दुकान को अपनी चपेट में ले लिया। आग लगते ही दुकान में मौजूद एक कर्मचारी ने आग बुझाने का प्रयास किया, लेकिन वह आग की चपेट में आकर झुलस गया। स्थानीय लोगों की मदद से उसे बाहर निकाला गया और इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया। सूचना मिलने पर फायर ब्रिगेड को फोन किया गया, लेकिन दमकल वाहन के मौके पर पहुंचने में देरी हुई। तब तक आग काफी फैल चुकी थी। बाद में दमकल कर्मियों और स्थानीय लोगों की मदद से आग पर काबू पाया गया। इस हादसे में दुकान में रखा ऑटो पार्ट्स का पूरा सामान जल गया। व्यापारी विपिन सिंह के अनुसार आग से लाखों रुपये का नुकसान हुआ है। मामले की जांच की जा रही है।
