शराब ठेकेदार की बोलेरो ने युवक को कुचला

Advertisement
सतना, अंबिका केशरी | जिले के कोटर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम अबेर में सोमवार-मंगलवार की देर रात एक युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई।वेयरहाउस के सामने शराब ठेकेदार की बोलेरो ने युवक को कुचल दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद क्षेत्र में सनसनी फैल गई।
मृतक की पहचान वीरेंद्र आदिवासी पिता राधे आदिवासी के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि वीरेंद्र रात के समय वेयरहाउस के पास मौजूद था, तभी तेज रफ्तार बोलेरो वाहन ने उसे टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि वीरेंद्र ने घटनास्थल पर ही दम तोड़ दिया। हादसे की सूचना मिलते ही कोटर थाना पुलिस मौके पर पहुंची, शव को कब्जे में लेकर पंचनामा कार्रवाई की और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
मामले में मृतक के भाई योगेंद्र आदिवासी ने गंभीर आरोप लगाए हैं। योगेंद्र का कहना है कि उसका भाई वीरेंद्र लंबे समय से इलाके में चल रही शराब पैकारी का विरोध करता आ रहा था। इसी वजह से शराब ठेकेदार और उससे जुड़े लोगों से उसका विवाद भी चल रहा था। योगेंद्र के अनुसार यह कोई सामान्य सड़क दुर्घटना नहीं है, बल्कि सोची-समझी साजिश के तहत उसके भाई की हत्या की गई है। उसने आरोप लगाया कि जानबूझकर बोलेरो वाहन से वीरेंद्र को कुचला गया। पुलिस ने इस मामले में बोलेरो वाहन को चिन्हित कर लिया है और चालक के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने की कार्रवाई की जा रही है।
कोटर थाना प्रभारी का कहना है कि सभी पहलुओं को ध्यान में रखकर जांच की जा रही है। प्रत्यक्षदर्शियों के बयान और वाहन से जुड़े दस्तावेजों की भी जांच की जा रही है, ताकि घटना की वास्तविक वजह सामने आ सके। फिलहाल पुलिस ने मामले को सड़क दुर्घटना मानते हुए जांच शुरू की है, लेकिन परिजनों द्वारा लगाए गए हत्या के आरोपों को भी गंभीरता से लिया जा रहा है। जांच पूरी होने के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा कि यह हादसा था या फिर हत्या की साजिश।
