Sunday, January 18, 2026

LOGO

BREAKING NEWS
मध्य प्रदेशइंदौरINDvsNZ: तीसरे वनडे में भारत ने टॉस जीतकर चुनी गेंदबाजी, ह​र्षित राणा को मिला दूसरा विकेट

INDvsNZ: तीसरे वनडे में भारत ने टॉस जीतकर चुनी गेंदबाजी, ह​र्षित राणा को मिला दूसरा विकेट

Post Media
News Logo
Peptech Time
18 जनवरी 2026, 08:39 am IST
Share on FacebookShare on WhatsAppShare on Twitter/XOpen Instagram
Copy Link

Advertisement

इंदौर। भारत और न्यूजीलैंड के बीच वनडे सीरीज का तीसरा और निर्णायक मुकाबला इंदौर के होलकर स्टेडियम में खेला जा रहा है। भारतीय कप्तान शुभमन गिल ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया, जिसे गेंदबाजों ने शुरुआत में ही सही साबित कर दिखाया।

मुकाबले में भारतीय टीम की पकड़ मजबूत होती नजर आ रही है। टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने उतरी भारतीय टीम के लिए युवा तेज गेंदबाज हर्षित राणा ने शानदार प्रदर्शन करते हुए न्यूजीलैंड की कमर तोड़ दी है। 18 ओवर की समाप्ति के बाद न्यूजीलैंड का स्कोर तीन विकेट पर 89 रन है। फिलहाल क्रीज पर डेरिल मिचेल और ग्लेन फिलिप्स मौजूद हैं।

मैच के 13वें ओवर की पहली गेंद पर हर्षित राणा ने खतरनाक दिख रहे विल यंग (30 रन) को रवींद्र जडेजा के हाथों कैच कराकर पवेलियन का रास्ता दिखाया। इसी के साथ यंग और मिचेल के बीच पनप रही अर्धशतकीय साझेदारी का भी अंत हो गया। हर्षित राणा का इस मैच में यह दूसरा बड़ा विकेट है; इससे पहले वे डेवोन कॉन्वे को भी आउट कर चुके हैं। भारत की इस सधी हुई गेंदबाजी ने कीवी बल्लेबाजों को खुलकर खेलने का मौका नहीं दिया है।

भारतीय टीम में रोहित शर्मा, विराट कोहली और केएल राहुल जैसे अनुभवी खिलाड़ियों के साथ युवा नीतीश कुमार रेड्डी और हर्षित राणा को भी मौका दिया गया है, वहीं कीवी टीम की कमान माइकल ब्रेसवेल संभाल रहे हैं।

18 जनवरी 2026 को 10:12 am बजे

डेरिल मिचेल ने फिफ्टी पूरी की,

dairi

न्यूजीलैंड के बल्लेबाज डेरिल मिचेल ने अर्धशतक पूरा करने के बाद सादगी भरे अंदाज में फिफ्टी सेलिब्रेशन किया।

18 जनवरी 2026 को 10:11 am बजे

सिराज का कसा हुआ ओवर

25वां ओवर मोहम्मद सिराज ने डाला, जिसमें उन्होंने कसी हुई गेंदबाजी करते हुए सिर्फ 2 रन दिए। ओवर की आखिरी दो गेंदों पर डेरिल मिचेल और ग्लेन फिलिप्स ने एक-एक रन लिया, जबकि बाकी चार गेंदों पर सिराज ने बल्लेबाजों को कोई रन नहीं बनाने दिया।

18 जनवरी 2026 को 10:03 am बजे

ग्लेन फिलिप्स को मिला जीवनदान

24वें ओवर में न्यूजीलैंड के बल्लेबाज ग्लेन फिलिप्स कैच आउट होने से बाल बाल बच गए। नीतीश रेड्डी की गेंद उनके बल्ले से लगकर स्क्वैयर लेग की दिशा में हवा में खड़ी हो गई, जहां फील्डिंग कर रहे हर्षित राणा ने कैच पकड़ने का पूरा प्रयास किया, लेकिन वे गेंद तक नहीं पहुंच सके और फिलिप्स को जीवनदान मिल गया।

18 जनवरी 2026 को 09:11 am बजे

हर्षित राणा ने तोड़ी खतरनाक होती साझेदारी, विल यंग पवेलियन लौटे

भारतीय टीम को 13वें ओवर में बड़ी सफलता मिली है। युवा तेज गेंदबाज हर्षित राणा ने शानदार बल्लेबाजी कर रहे विल यंग को आउट कर न्यूजीलैंड को तीसरा झटका दिया। हर्षित ने 13वें ओवर की पहली ही गेंद पर यंग को रवींद्र जडेजा के हाथों कैच कराया। विल यंग 30 रन बनाकर आउट हुए। इसी के साथ यंग और डेरिल मिचेल के बीच पनप रही अर्धशतकीय साझेदारी का भी अंत हो गया है। हर्षित राणा ने इस मैच में अब तक बेहतरीन गेंदबाजी का प्रदर्शन किया है; यह उनका दूसरा विकेट है। इससे पहले उन्होंने सलामी बल्लेबाज डेवोन कॉन्वे को भी आउट किया था। यंग के आउट होने के बाद अब कीवी टीम एक बार फिर दबाव में नजर आ रही है।

18 जनवरी 2026 को 09:05 am बजे

विल यंग और मिचेल के बीच अर्धशतकीय साझेदारी, मुश्किल से निकली कीवी टीम

Yung Mitchel

शुरुआती झटकों से परेशान न्यूजीलैंड की पारी अब पटरी पर लौटती दिख रही है। 12वें ओवर में विल यंग और डेरिल मिचेल ने मिलकर तीसरे विकेट के लिए 50 रनों की महत्वपूर्ण साझेदारी पूरी कर ली है। यंग ने मोहम्मद सिराज की गेंद पर शानदार चौका जड़कर इस पार्टनरशिप को 50 के पार पहुंचाया।शुरुआत में महज 5 रन पर दो विकेट गिर जाने के बाद इन दोनों बल्लेबाजों ने भारतीय गेंदबाजों का डटकर सामना किया है और टीम को संकट से बाहर निकाला है। कप्तान शुभमन गिल अब विकेट की तलाश में मुख्य गेंदबाजों के साथ-साथ स्पिन आक्रमण को लगाने की योजना बना रहे हैं, ताकि इस पनप रही साझेदारी को जल्द से जल्द तोड़ा जा सके।

18 जनवरी 2026 को 08:55 am बजे

शुरुआती झटकों के बाद संभली न्यूजीलैंड की पारी, 10 ओवर में 47/2

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी कर रही न्यूजीलैंड की टीम ने शुरुआती झटकों के बाद अपनी पारी को संभालने की कोशिश की है। पहले 10 ओवरों का खेल समाप्त होने तक न्यूजीलैंड ने दो विकेट खोकर 47 रन बना लिए हैं। मैच की शुरुआत में महज 5 रन पर दोनों ओपनर्स के आउट होने के बाद अब विल यंग और डेरिल मिचेल ने मोर्चा संभालते हुए क्रीज पर धैर्य दिखाया है। भारतीय कप्तान शुभमन गिल ने गेंदबाजी में पहला बदलाव करते हुए 7 ओवर के बाद हर्षित राणा की जगह मोहम्मद सिराज को आक्रमण पर लगाया है। सिराज और अर्शदीप सिंह की जोड़ी कीवियों पर फिर से दबाव बनाने की कोशिश कर रही है। होलकर स्टेडियम में खेले जा रहे इस निर्णायक मुकाबले में फिलहाल मुकाबला बराबरी का नजर आ रहा है, जहाँ भारतीय गेंदबाज विकेट की तलाश में हैं और कीवी बल्लेबाज साझेदारी बनाने में जुटे हैं।

18 जनवरी 2026 को 08:39 am बजे

अर्शदीप और हर्षित की घातक गेंदबाजी, न्यूजीलैंड के दोनों ओपनर पवेलियन लौटे

भारतीय तेज गेंदबाजों ने मैच की शुरुआत में ही न्यूजीलैंड पर दबाव बना दिया है। पहले ही ओवर की चौथी गेंद पर अर्शदीप सिंह ने हेनरी निकोल्स को बोल्ड कर कीवियों को पहला झटका दिया। इसके बाद दूसरे ओवर की पहली ही गेंद पर अपना डेब्यू मैच खेल रहे हर्षित राणा ने डेवोन कॉन्वे को स्लिप में रोहित शर्मा के हाथों कैच कराकर भारत को दूसरी बड़ी सफलता दिलाई। कॉन्वे मात्र 5 रन बनाकर आउट हुए। इसी ओवर की आखिरी गेंद पर न्यूजीलैंड को एक जीवनदान भी मिला, जब कुलदीप यादव डेरिल मिचेल को रनआउट करने का मौका चूक गए। फिलहाल न्यूजीलैंड की टीम शुरुआती झटकों से उबरने की कोशिश कर रही है। भारत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया है और सीरीज पर कब्जा जमाने के इरादे से मैदान में उतरी है।

Today In JP Cinema, Chhatarpur (M.P.)