Saturday, January 10, 2026

LOGO

BREAKING NEWS
विदेशनियम तोड़े तो रद्द होगा वीजा, हमेशा के लिए लग सकती है पाबंदी

नियम तोड़े तो रद्द होगा वीजा, हमेशा के लिए लग सकती है पाबंदी

Post Media
News Logo
Peptech Time
9 जनवरी 2026, 09:58 am IST
Share on FacebookShare on WhatsAppShare on Twitter/XOpen Instagram
Copy Link

Advertisement

अमेरिका में उच्च शिक्षा का सपना देख रहे और वहां रह रहे भारतीय छात्रों के लिए एक बेहद महत्वपूर्ण और कड़क चेतावनी जारी की गई है। भारत स्थित अमेरिकी दूतावास ने सख्त लहजे में स्पष्ट किया है कि अमेरिका में रहने के दौरान वहां के स्थानीय कानूनों का उल्लंघन करना छात्रों के करियर और भविष्य के लिए भारी पड़ सकता है। दूतावास ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स के माध्यम से यह संदेश दिया है कि अमेरिकी वीजा प्राप्त करना कोई अधिकार नहीं, बल्कि एक विशेष सुविधा (प्रिविलेज) है, जिसे नियमों की अनदेखी करने पर किसी भी समय वापस लिया जा सकता है।


दूतावास की इस चेतावनी के अनुसार, जो छात्र किसी भी कानूनी उल्लंघन या आपराधिक गतिविधि में शामिल पाए जाते हैं, उनका स्टूडेंट वीजा तत्काल प्रभाव से रद्द कर दिया जाएगा। केवल वीजा रद्दीकरण ही नहीं, बल्कि दोषी पाए जाने वाले छात्रों को अमेरिका से डिपोर्ट (निर्वासित) कर वापस भारत भेज दिया जाएगा। सबसे गंभीर बात यह है कि एक बार नियम तोड़ने के कारण डिपोर्ट होने वाले छात्र भविष्य में दोबारा कभी भी अमेरिकी वीजा प्राप्त करने के लिए अयोग्य घोषित किए जा सकते हैं। इसका सीधा अर्थ यह है कि एक छोटी सी गलती छात्र के अंतरराष्ट्रीय करियर को हमेशा के लिए खत्म कर सकती है। वर्तमान में भारत, अमेरिका में अंतरराष्ट्रीय छात्रों के सबसे बड़े स्रोतों में से एक है। इसी कारण अमेरिकी एजेंसियां अब वहां रह रहे छात्रों की गतिविधियों, उनके काम करने के तौर-तरीकों और वीजा नियमों के पालन पर पैनी नजर रख रही हैं। दूतावास ने छात्रों को सलाह दी है कि वे अपनी शैक्षणिक यात्रा को सुरक्षित रखने के लिए वहां के हर छोटे-बड़े कानून का पूरी गंभीरता से पालन करें। इस सख्त संदेश का उद्देश्य छात्रों को यह समझाना है कि विदेशी धरती पर उनका आचरण ही उनकी वहां मौजूदगी की अवधि तय करेगा। नियमों का उल्लंघन किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

Today In JP Cinema, Chhatarpur (M.P.)