व्यारमा नदी के मध्य स्थित जलखंडेश्वर धाम में गूंजा रामनाम, अखंड सीताराम धुन संकीर्तन का भव्य आयोजन

Advertisement
हटा, सुदीप नगरीय| दमोह–पन्ना जिले की सीमा पर गैसाबाद स्थित व्यारमा नदी के मध्य विराजमान आस्था के प्रमुख केंद्र श्री जलखंडेश्वर धाम में महादेव की असीम कृपा से अखंड सीताराम धुन संकीर्तन का भव्य एवं संगीतमय आयोजन निरंतर जारी है।
इस पावन धार्मिक आयोजन में क्षेत्र के श्रद्धालु, भक्तजन एवं साधु-संत बड़ी संख्या में सहभागिता कर रहे हैं। 5 जनवरी, सोमवार से प्रारंभ हुई अखंड सीताराम धुन आज अपने छठवें दिन में प्रवेश कर चुकी है, जो हरि इच्छा तक अनवरत रूप से चलती रहेगी।
पूरे धाम परिसर में रामनाम की गूंज, भजन-कीर्तन और भक्ति भाव से वातावरण पूर्णतः भक्तिमय बना हुआ है। दूर-दराज से पहुंचे श्रद्धालु भगवान शिव एवं प्रभु श्रीराम के चरणों में श्रद्धा अर्पित कर पुण्य लाभ अर्जित कर रहे हैं।
आयोजन में पंडित श्याम सुंदर रावत की विशेष सहभागिता एवं सक्रिय भूमिका उल्लेखनीय रही, जिनके सहयोग से कार्यक्रम सुव्यवस्थित और सफल रूप से संपन्न हो रहा है।
इस धार्मिक आयोजन का मुख्य उद्देश्य क्षेत्र में धार्मिक चेतना का प्रसार, आपसी भाईचारे को सुदृढ़ करना तथा सनातन संस्कृति को और अधिक मजबूत करना है। जलखंडेश्वर धाम में चल रहा यह अखंड सीताराम संकीर्तन छठवें दिन भी पूरे श्रद्धा और उल्लास के साथ दमोह–पन्ना अंचल की धार्मिक परंपरा को नई ऊर्जा प्रदान कर रहा है।
