Sunday, January 11, 2026

LOGO

खेल समाचारवुमेंस प्रीमियर लीग में मुंबई इंडियंस की हार से कप्तान हरमनप्रीत निराश

वुमेंस प्रीमियर लीग में मुंबई इंडियंस की हार से कप्तान हरमनप्रीत निराश

Post Media
News Logo
Peptech Time
10 जनवरी 2026, 10:11 am IST
Share on FacebookShare on WhatsAppShare on Twitter/XOpen Instagram
Copy Link

Advertisement

वुमेंस प्रीमियर लीग 2026 की शुरुआत मैच में मुंबई इंडियंस ने लोगों को निराशा किया। कप्तान हरमनप्रीत कौर की अगुवाई वाली टीम को पहले ही मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा। नवी मुंबई में खेले गए मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने मुंबई इंडियंस को तीन विकेट से हराकर अपनी शानदार शुरुआत की। मैच के बाद मुंबई की कप्तान हरमनप्रीत कौर साफ तौर पर निराश नजर आईं और उन्होंने हार की बड़ी वजह आखिरी ओवर की खराब गेंदबाजी को बताया।


मीडिय रिपोर्ट के मुताबिक हरमनप्रीत ने कहा कि आखिरी ओवर में टीम से बड़ी चूक हो गई। उनका मानना था कि नाडिन डि क्लर्क जैसी बल्लेबाज के सामने अगर एक-दो अच्छी गेंदें भी डाली जातीं तो नतीजा मुंबई के पक्ष में होता। मुंबई की ओर से आखिरी ओवर का जिम्मा अनुभवी ऑलराउंडर नेट साइवर-ब्रंट के कंधों पर था, लेकिन वह दबाव में सही लाइन और लेंथ नहीं ढूंढ पाईं और ओवर में 20 रन दिए। इसी ओवर ने मैच का रुख बदल दिया। हरमनप्रीत ने मैच के बाद कहा कि टीम को यह अच्छी तरह पता था कि डि क्लर्क में बड़े शॉट लगाने की क्षमता है। इसके बावजूद आखिरी ओवर में एक भी ऐसी गेंद नहीं फेंकी, जिसकी जरूरत थी।


उन्होंने यह भी माना कि फील्डिंग में की गई गलतियों ने टीम को भारी नुकसान पहुंचाया। डि क्लर्क के दो-तीन आसान कैच छूटे और ऐसे मौके मिलने पर कोई भी बल्लेबाज मानसिक रूप से और मजबूत हो जाता है। हरमनप्रीत ने स्वीकार किया कि मुंबई के पास मौके थे, लेकिन टीम उन्हें भुना नहीं सकी। इस मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए गत चैंपियन मुंबई इंडियंस ने छह विकेट के नुकसान पर 154 रन बनाए थे। हालांकि टीम को पावरप्ले में मनचाही शुरुआत नहीं मिली, लेकिन बाद में पारी संभल गई। जवाब में आरसीबी की शुरुआत आक्रामक रही, लेकिन मिडिल ऑर्डर लड़खड़ा गया। इसके बाद नाडिन डि क्लर्क ने 44 गेंदों पर नाबाद 63 रनों की शानदार पारी खेली। उन्होंने 20वें ओवर की आखिरी चार गेंदों पर 20 रन ठोकर आरसीबी को जीत दिलाई।


हार के बावजूद हरमनप्रीत कौर ने सकारात्मक रुख अपनाते हुए कहा कि टीम ने जीत के लिए सब कुछ सही किया, बस आखिरी ओवर में चूक हो गई। उन्होंने कहा कि ऐसे रोमांचक मुकाबले आम बात हैं और एक मैच को ज्यादा सोचकर आगे नहीं बढ़ा जा सकता। कप्तान ने भरोसा जताया कि टीम इस हार से सबक लेगी और अगले मुकाबले में बेहतर रणनीति और प्रदर्शन के साथ मैदान में उतरेगी।

Today In JP Cinema, Chhatarpur (M.P.)