भगवान शिव एवं द्वारिकाधीश के जयकारो के बीच तीर्थ यात्री रवाना

Advertisement
श्योपुर, उत्तम सिंह| धार्मिक न्यास और धर्मस्व विभाग के अंतर्गत मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना के तहत आज श्योपुर जिले से 200 तीर्थ यात्री द्वारिका एवं सोमनाथ की 7 दिवसीय तीर्थ यात्रा के लिए रवाना हुए। श्री रामतलाई हनुमान मंदिर पर आयोजित धर्ममयी कार्यक्रम के बीच भगवान शिव एवं भगवान द्वारिकाधीश के जयकारो के साथ इस यात्रा को रवाना किया गया। इस अवसर पर तीर्थ यात्रियों का माल्यार्पण कर एवं तिलक लगाकर स्वागत किया गया तथा यात्रा के लिए शुभकामनाएं दी गई।
इस अवसर पर कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट श्री अर्पित वर्मा, डिप्टी कलेक्टर श्री संजय जैन, भाजपा जिला अध्यक्ष श्री शशांक भूषण, पूर्व विधायक श्री दुर्गालाल विजय, भाजपा प्रदेश कार्य समिति सदस्य श्री महावीर सिंह सिसौदिया एवं श्री कैलाशनारायण गुप्ता, भाजपा के पूर्व जिला अध्यक्ष श्री सुरेन्द्र जाट, नगरपालिका उपाध्यक्ष श्री संजय महाना, श्री सुजीत गर्ग, तहसीलदार श्रीमती मनीषा मिश्रा सहित बडी संख्या में तीर्थ यात्रियों के परिजन उपस्थित थे।
उल्लेखनीय है कि मध्यप्रदेश शासन की मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना के तहत श्योपुर जिले के 200 यात्री 11 से 17 जनवरी तक द्वारिका एवं सोमनाथ की यात्रा पर रहेगे।
कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट श्री अर्पित वर्मा के निर्देशानुसार यात्रा दल के साथ अनुरक्षक के रूप में 4 अधिकारी एवं कर्मचारी भी भेजे गये है, इनमें नायब तहसीलदार श्री दर्शनलाल बौद्ध मोबाइलं नंबर 6263343911, श्री अमित माहौर सहायक ग्रेड-3 मोबाइल नंबर 9669809675, श्री दिनेश सोनी सहायक सह डाटा एन्ट्री ऑपरेटर मोबाइल नंबर 9977125870 एवं श्री सत्यनारायण सेन कैम्प अटेंडर मोबाइल नंबर 9753677043 को सहायक के रूप में नियुक्त किया गया है। सभी 200 यात्री शिवपुरी रेलवे स्टेशन से स्पेशल ट्रेन द्वारा यात्रा के लिए जायेगे तथा यात्रा समाप्ति पर वापस शिवपुरी स्टेशन पर उतरेंगे, जहां से उन्हें जिला प्रशासन द्वारा सुविधाजनक तरीके से बसो से वापस लाया जायेगा।
डिप्टी कलेक्टर श्री संजय जैन ने बताया कि यात्रियों को सुविधाजनक तरीके से शिवपुरी रेलवे स्टेशन तक ले जाने के लिए बसों से रवाना किया गया है। श्री रामतलाई हनुमान मंदिर श्योपुर से श्योपुर के 150 यात्री तथा बडौदा के 11 यात्री रवाना हुए है, कराहल के 13 यात्री बस स्टैण्ड कराहल से यात्रा दल में शामिल होंगे। इसी प्रकार तहसील कार्यालय विजयपुर से उस क्षेत्र के 26 यात्रियों को बस द्वारा शिवपुरी के लिए रवाना किया गया।
