Sunday, January 11, 2026

LOGO

खेल समाचारक्रिकेटभारत-न्यूजीलैंड पहला वनडे: न्यूजीलैंड के टॉप-5 बल्लेबाज पवेलियन लौटे, भारत ने बनाई वापसी

भारत-न्यूजीलैंड पहला वनडे: न्यूजीलैंड के टॉप-5 बल्लेबाज पवेलियन लौटे, भारत ने बनाई वापसी

Post Media
News Logo
Peptech Time
11 जनवरी 2026, 09:01 am IST
Share on FacebookShare on WhatsAppShare on Twitter/XOpen Instagram
Copy Link

Advertisement

भारत और न्यूजीलैंड के बीच वनडे सीरीज का पहला मुकाबला वडोदरा के कोटांबी स्टेडियम में खेला जा रहा है। भारत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है।


न्यूजीलैंड ने 37.3 ओवर में 5 विकेट पर 198 रन बना लिए हैं। डेरिल मिचेल और कप्तान माइकल ब्रेसवेल क्रीज पर हैं। इस मैच में भारतीय गेंदबाजों ने अच्छा प्रदर्शन करते हुए कई महत्वपूर्ण विकेट लिए हैं। हर्षित राणा ने हेनरी निकोल्स (62) और डेवोन कॉन्वे (56) के विकेट झटके, जबकि मोहम्मद सिराज ने विल यंग (12) को पवेलियन भेजा।


कुलदीप यादव ने ग्लेन फिलिप्स (12) को श्रेयस अय्यर के हाथों कैच कराया। इसके अलावा, प्रसिद्ध कृष्णा ने मिचेल हे (18) को बोल्ड किया, जो उनका पहला विकेट रहा। इस तरह भारतीय गेंदबाजों की मदद से न्यूजीलैंड की मजबूत शुरुआत के बाद पारी पर नियंत्रण बनाने की कोशिश जारी है।


प्लेइंग 11

भारत: शुभमन गिल (कप्तान), रोहित शर्मा, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, वॉशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, हर्षित राणा, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा।


न्यूजीलैंड: माइकल ब्रेसवेल (कप्तान), डेवॉन कॉन्वे, विल यंग, हेनरी निकोल्स, डेरिल मिचेल, ग्लेन फिलिप्स, मिच हे (विकेटकीपर), जैक फॉल्क्स, काइल जैमीसन, माइकल रे, अदित्य अशोक, क्रिस्टियन क्लार्क।

11 जनवरी 2026 को 11:07 am बजे

डेरिल मिचेल ने 41वें ओवर में बनाई फिफ्टी

न्यूजीलैंड के डेरिल मिचेल ने 41वें ओवर में हाफ सेंचुरी पूरी की। उन्होंने 51 गेंदों में अपने अर्धशतक तक पहुंचते हुए टीम को मजबूती दी। मिचेल ने यह अर्धशतक कुलदीप यादव की ओवर की पांचवीं गेंद पर चौका लगाकर पूरा किया।

11 जनवरी 2026 को 10:54 am बजे

38वें ओवर में न्यूजीलैंड का पांचवां विकेट, मिचेल हे 18 रन पर आउट

न्यूजीलैंड का 5वां विकेट गिर गया है। प्रसिद्ध कृष्णा ने मिचेल हे (18 रन) को बोल्ड कर पवेलियन भेजा। यह प्रसिद्ध कृष्णा का इस मैच में पहला विकेट है।

11 जनवरी 2026 को 10:46 am बजे

34वें ओवर में न्यूजीलैंड को चौथा झटका, ग्लेन फिलिप्स आउट

34th over 4th wicket

वडोदरा में खेले जा रहे पहले वनडे मुकाबले में भारतीय गेंदबाजों ने लगातार दबाव बनाए रखा है। 34वें ओवर की पहली गेंद पर न्यूजीलैंड का चौथा विकेट गिर गया। ग्लेन फिलिप्स 12 रन बनाकर पवेलियन लौट गए।


फिलिप्स को कुलदीप यादव ने अपनी फिरकी में फंसाया और श्रेयस अय्यर ने कैच लपककर उनका अंत किया। यह कुलदीप यादव का इस मैच में पहला विकेट है। मिडिल ऑर्डर में फिलिप्स से बड़ी पारी की उम्मीद थी, लेकिन भारतीय गेंदबाजों ने उन्हें ज्यादा देर टिकने का मौका नहीं दिया।


चार विकेट गिरने के बाद न्यूजीलैंड की पारी पर दबाव बढ़ गया है और भारतीय टीम मैच में मजबूत स्थिति में नजर आ रही है।

11 जनवरी 2026 को 10:18 am बजे

न्यूजीलैंड ने 29वें ओवर में 150 रन पूरे किए

पहले वनडे में न्यूजीलैंड ने 29वें ओवर में 150 रन का आंकड़ा पार कर लिया। रवींद्र जडेजा के ओवर की आखिरी गेंद पर ग्लेन फिलिप्स ने सिंगल लेकर टीम का 150वां रन पूरा किया।


शुरुआती तीन विकेट गिरने के बाद न्यूजीलैंड की पारी को फिलिप्स ने संभालने की कोशिश की है, जबकि भारतीय गेंदबाज लगातार दबाव बनाए हुए हैं।

11 जनवरी 2026 को 10:17 am बजे

28वें ओवर में न्यूजीलैंड को तीसरा झटका, विल यंग आउट

पहले वनडे में न्यूजीलैंड की पारी को 28वें ओवर में तीसरा झटका लगा। विल यंग 12 रन बनाकर आउट हुए। तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने उन्हें विकेटकीपर केएल राहुल के हाथों कैच कराया।


इस विकेट के साथ मोहम्मद सिराज को मैच में पहली सफलता मिली। शुरुआती विकेट गिरने के बाद भारतीय गेंदबाजों ने दबाव बनाना शुरू कर दिया है, जिससे न्यूजीलैंड की रन गति पर भी असर पड़ा है।

11 जनवरी 2026 को 10:07 am बजे

24वें ओवर में डेवोन कॉन्वे आउट, न्यूजीलैंड को दूसरा झटका

2nd wicket 1st odi

भारत के खिलाफ पहले वनडे में न्यूजीलैंड ने 24वें ओवर में अपना दूसरा विकेट गंवा दिया। ओपनर डेवोन कॉन्वे 56 रन बनाकर आउट हुए। उन्हें तेज गेंदबाज हर्षित राणा ने बोल्ड किया।

कॉन्वे ने पारी की शुरुआत से संभलकर बल्लेबाजी की और हेनरी निकोल्स के साथ टीम को मजबूत शुरुआत दिलाई। दोनों के बीच शतकीय साझेदारी हुई, लेकिन निकोल्स के आउट होने के बाद कॉन्वे भी ज्यादा देर क्रीज पर नहीं टिक सके।

डेवोन कॉन्वे के आउट होते ही भारतीय टीम को मैच में वापसी का मौका मिला है और न्यूजीलैंड की पारी पर दबाव बढ़ गया है।

11 जनवरी 2026 को 09:53 am बजे

22वें ओवर में टूटी कीवी ओपनर्स की शतकीय साझेदारी

catch 1st odi

22वें ओवर में भारत को पहली सफलता मिली। हेनरी निकोल्स 62 रन बनाकर आउट हुए। उन्हें हर्षित राणा की गेंद पर विकेटकीपर केएल राहुल ने कैच किया।


इस विकेट के साथ ही डेवॉन कॉन्वे और हेनरी निकोल्स के बीच हुई 117 रन की शतकीय ओपनिंग साझेदारी टूट गई।

11 जनवरी 2026 को 09:41 am बजे

कीवी ओपनर्स की हाफ सेंचुरी, भारतीय गेंदबाजों पर दबाव

kiwi

वनडे मुकाबले के 20वें ओवर में न्यूजीलैंड के दोनों ओपनर्स ने अपनी-अपनी हाफ सेंचुरी पूरी कर ली। वॉशिंगटन सुंदर की ओवर की पांचवीं गेंद पर हेनरी निकोल्स ने सिंगल लेकर अपना अर्धशतक पूरा किया। इसके बाद ओवर की अगली गेंद पर डेवॉन कॉन्वे ने शानदार चौका लगाकर फिफ्टी पूरी की।


दोनों बल्लेबाजों की सधी हुई और आक्रामक साझेदारी के चलते न्यूजीलैंड की पारी मजबूत होती जा रही है और भारतीय गेंदबाजों पर दबाव बढ़ता नजर आ रहा है।

11 जनवरी 2026 को 09:40 am बजे

कुलदीप यादव ने बनाया विकेट का मौका, सुंदर से छूटा कॉन्वे का कैच

वनडे मुकाबले के 19वें ओवर में भारतीय टीम को विकेट लेने का सुनहरा मौका मिला, लेकिन फील्डिंग में चूक के चलते सफलता नहीं मिल सकी। स्पिनर कुलदीप यादव की ओवर की दूसरी गेंद पर न्यूजीलैंड के ओपनर डेवॉन कॉन्वे ने हवा में शॉट खेला, जिस पर वॉशिंगटन सुंदर के पास कैच का मौका था।


हालांकि सुंदर बाउंड्री लाइन से करीब 10 मीटर अंदर मौजूद थे और गेंद का सही आकलन नहीं कर सके। मिसजजमेंट के चलते कैच हाथ से निकल गया और कॉन्वे को जीवनदान मिल गया। इस चूक के बाद भारतीय टीम को विकेट के लिए इंतजार करना पड़ा।

11 जनवरी 2026 को 09:27 am बजे

17 ओवर में न्यूजीलैंड 84/0, भारतीय गेंदबाजों को अब तक सफलता नहीं

भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेले जा रहे पहले वनडे में न्यूजीलैंड ने 17 ओवर में बिना कोई विकेट गंवाए 84 रन बना लिए हैं। डेवोन कॉन्वे और हेनरी निकोल्स क्रीज पर डटे हुए हैं। दोनों बल्लेबाजों के बीच 50 रन की साझेदारी पूरी हो चुकी है।


टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने उतरी भारतीय टीम अब तक पावरप्ले और उसके बाद भी विकेट हासिल नहीं कर सकी है। भारत 6 गेंदबाजों के साथ मैदान में उतरा है, जिसमें 3 तेज गेंदबाज और 3 स्पिनर शामिल हैं।


टॉस के समय भारतीय कप्तान शुभमन गिल ने कहा था कि दूसरी पारी में ओस आने की संभावना है, जिससे बल्लेबाजी आसान हो सकती है, इसी वजह से पहले गेंदबाजी का फैसला लिया गया।


न्यूजीलैंड की ओर से क्रिस्टियन क्लार्क इस मैच में डेब्यू कर रहे हैं। कप्तान माइकल ब्रेसवेल ने टॉस के बाद कहा था कि उनकी टीम भी पहले गेंदबाजी करना चाहती थी, लेकिन बल्लेबाजी से भी वे संतुष्ट हैं।

11 जनवरी 2026 को 09:11 am बजे

न्यूजीलैंड की ओपनिंग जोड़ी ने 11वें ओवर में बनाई फिफ्टी साझेदारी

50 partnership odi n

भारत के खिलाफ पहले वनडे में न्यूजीलैंड की सलामी जोड़ी ने मजबूत शुरुआत जारी रखी है। 11वें ओवर में डेवॉन कॉन्वे और हेनरी निकोल्स के बीच 50 रनों की साझेदारी पूरी हो गई।


यह फिफ्टी पार्टनरशिप प्रसिद्ध कृष्णा के ओवर में आई, जब ओवर की दूसरी गेंद पर कॉन्वे ने सिंगल लेकर साझेदारी का 50वां रन पूरा किया। दोनों बल्लेबाज संयम के साथ खेलते हुए भारतीय गेंदबाजों पर लगातार दबाव बनाए हुए हैं।

11 जनवरी 2026 को 09:09 am बजे

पावरप्ले में भारतीय गेंदबाजों को नहीं मिली सफलता, न्यूजीलैंड बिना नुकसान 49 रन पर

टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला लेने वाली भारतीय टीम को पावरप्ले में कोई विकेट नहीं मिला। शुरुआती 10 ओवर में भारतीय गेंदबाज न्यूजीलैंड के बल्लेबाजों पर दबाव बनाने में नाकाम रहे।


पावरप्ले के दौरान मोहम्मद सिराज, हर्षित राणा, प्रसिद्ध कृष्णा और वॉशिंगटन सुंदर ने गेंदबाजी की, लेकिन न्यूजीलैंड की सलामी जोड़ी को तोड़ नहीं सके।


10 ओवर के बाद न्यूजीलैंड का स्कोर बिना विकेट के नुकसान के 49 रन रहा। क्रीज पर डेवॉन कॉन्वे और हेनरी निकोल्स मौजूद हैं और दोनों ने संभलकर बल्लेबाजी करते हुए टीम को स्थिर शुरुआत दिलाई है।

Today In JP Cinema, Chhatarpur (M.P.)