छिंदवाड़ा में मोबाइल दुकान से पकड़ा गया प्रतिबंधित चीनी मांझा

Advertisement
छिंदवाड़ा, जीशान शेख। जिले में मकर संक्रांति के पर्व से पूर्व सुरक्षा के मद्देनजर पुलिस ने प्रतिबंधित और जानलेवा चीनी मांझे (चायनीज मांझा) के विरुद्ध एक बड़ी कार्यवाही को अंजाम दिया है। देहात पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर खजरी क्षेत्र की एक मोबाइल दुकान पर छापेमारी कर भारी मात्रा में यह घातक धागा जब्त किया है।
प्रशासन ने इस मांझे के विक्रय और भंडारण पर पूर्णतः प्रतिबंध लगा रखा है क्योंकि यह न केवल राहगीरों और पक्षियों के लिए जानलेवा साबित होता है, बल्कि पर्यावरण के लिए भी हानिकारक है। पुलिस की इस कार्यवाही से अवैध रूप से व्यापार करने वाले तत्वों में हड़कंप मच गया है। अधिकारियों ने स्पष्ट चेतावनी दी है कि त्यौहार के दौरान जनसुरक्षा से खिलवाड़ करने वालों के खिलाफ अभियान निरंतर जारी रहेगा।
खजरी क्षेत्र में हुई इस कार्यवाही के दौरान पुलिस ने शिक्षक कॉलोनी निवासी 20 वर्षीय युवक यश बोंडे को गिरफ्तार किया है, जो अपनी मोबाइल दुकान की आड़ में चोरी-छिपे प्रतिबंधित चीनी मांझा बेच रहा था। थाना देहात प्रभारी गोविंद सिंह राजपूत के नेतृत्व में गठित विशेष टीम ने रविवार, 11 जनवरी 2026 को दुकान पर दबिश दी, जहाँ से मांझे के 6 बड़े बंडल बरामद किए गए।
जब्त किए गए माल की बाजार में अनुमानित कीमत ₹35,000 बताई जा रही है। आरोपी के विरुद्ध भारतीय न्याय संहिता की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस अधीक्षक अजय पांडे के निर्देशन में जिले के सभी थानों को निर्देशित किया गया है कि वे अपने क्षेत्रों में सघन तलाशी अभियान चलाएं ताकि इस घातक मांझे के कारण होने वाली संभावित दुर्घटनाओं को रोका जा सके।
