Sunday, January 11, 2026

LOGO

खेल समाचारन्यूजीलैंड सीरीज से पहले मस्ती और मेहनत का संगम, विराट ने लिए अर्शदीप के मजे

न्यूजीलैंड सीरीज से पहले मस्ती और मेहनत का संगम, विराट ने लिए अर्शदीप के मजे

Post Media
News Logo
Peptech Time
10 जनवरी 2026, 10:15 am IST
Share on FacebookShare on WhatsAppShare on Twitter/XOpen Instagram
Copy Link

Advertisement

न्यूजीलैंड के खिलाफ आगामी वनडे सीरीज से पहले भारतीय टीम वडोदरा में जमकर पसीना बहा रही है। इस कड़ी ट्रेनिंग के बीच टीम इंडिया का माहौल काफी हल्का और सकारात्मक नजर आया, जहां सीनियर खिलाड़ी विराट कोहली अपने मजेदार अंदाज में दिखाई दिए। प्रैक्टिस सेशन के दौरान विराट कोहली ने युवा तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह के साथ हल्की-फुल्की मस्ती की, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में पूर्व भारतीय कप्तान अर्शदीप की दौड़ने की स्टाइल की नकल करते नजर आ रहे हैं, जिसे देखकर खिलाड़ी और सपोर्ट स्टाफ भी हंसते दिखाई दिए।


इस मस्ती के साथ-साथ भारतीय खिलाड़ियों की तैयारी भी पूरी गंभीरता के साथ जारी है। विराट कोहली और रोहित शर्मा ने न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज से पहले ट्रेनिंग सत्र में शानदार फॉर्म का प्रदर्शन किया। दोनों दिग्गज बल्लेबाजों ने करीब डेढ़ घंटे तक नेट्स में जमकर अभ्यास किया और तेज गेंदबाजों, स्पिनरों के साथ-साथ थ्रोडाउन स्पेशलिस्ट्स की गेंदों का सामना किया। ट्रेनिंग के दौरान उनकी टाइमिंग और आत्मविश्वास साफ झलक रहा था।


वनडे सीरीज की शुरुआत रविवार से होनी है, जिसके बाद टीम इंडिया के लिए लगातार व्यस्त कार्यक्रम रहने वाला है। न्यूजीलैंड के खिलाफ पांच मैचों की टी20 सीरीज, इसके बाद टी20 वर्ल्ड कप और फिर आईपीएल जैसे बड़े टूर्नामेंट भारतीय खिलाड़ियों का इंतजार कर रहे हैं। ऐसे में यह वनडे सीरीज खिलाड़ियों के लिए लय हासिल करने के लिहाज से काफी अहम मानी जा रही है। विराट कोहली हाल ही में घरेलू टूर्नामेंट विजय हजारे ट्रॉफी में भी शानदार फॉर्म में नजर आए थे। उन्होंने इस टूर्नामेंट में 77 और 131 रनों की पारियां खेलकर अपनी लय का संकेत दिया है। ट्रेनिंग सत्र में भी उन्होंने भारतीय तेज गेंदबाजों और स्पिनरों का आक्रामक अंदाज में सामना किया। खास बात यह रही कि उन्होंने थ्रोडाउन स्पेशलिस्ट्स की तेज और उछाल भरी गेंदों पर भी आत्मविश्वास के साथ शॉट्स लगाए।


हालांकि, इस ट्रेनिंग सत्र में भारत के कुछ अहम खिलाड़ी नजर नहीं आए। मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज श्रेयस अय्यर और विकेटकीपर ऋषभ पंत, साथ ही तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज इस अभ्यास में शामिल नहीं हो सके। इसकी वजह यह रही कि ये खिलाड़ी गुरुवार को विजय हजारे ट्रॉफी में अपनी-अपनी राज्य टीमों के लिए मुकाबले खेल रहे थे। उम्मीद जताई जा रही है कि ये तीनों खिलाड़ी शनिवार को टीम से जुड़ जाएंगे। वहीं, भारतीय टीम के कप्तान शुभमन गिल ने भी अपनी ट्रेनिंग और बल्लेबाजी अभ्यास को सहज तरीके से पूरा किया। गिल हाल ही में साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज के आखिरी दो मैचों में पैर की चोट के कारण नहीं खेल पाए थे, लेकिन अब वह पूरी तरह फिट नजर आ रहे हैं। कुल मिलाकर, न्यूजीलैंड सीरीज से पहले भारतीय टीम में जोश, मस्ती और मेहनत का बेहतरीन संतुलन देखने को मिल रहा है, जो आने वाले मुकाबलों के लिए शुभ संकेत माना जा रहा है।


भारत की वनडे टीम न्यूजीलैंड सीरीज के लिए: शुभमन गिल (कप्तान), रोहित शर्मा, विराट कोहली, केएल राहुल (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर (उपकप्तान), वॉशिंगटन सुंदर, रवींद्र जडेजा, मोहम्मद सिराज, हर्षित राणा, प्रसिद्ध कृष्णा, कुलदीप यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), नितीश कुमार रेड्डी, अर्शदीप सिंह, यशस्वी जायसवाल.

Today In JP Cinema, Chhatarpur (M.P.)