मौराहा में जुआ फड़ पर पुलिस का छापा आधा दर्जन जुआरी गिरफ्तार, हजारों रुपए बरामद

Advertisement
छतरपुर। सिविल लाइन थाना पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर ग्राम मौराहा में चल रहे एक बड़े जुआ फड़ पर दबिश देकर आधा दर्जन जुआरियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने मौके से भारी मात्रा में नगद राशि भी जब्त की है।
थाना प्रभारी सतीश सिंह ने बताया कि रात्रि पेट्रोलिंग के दौरान पुख्ता सूचना मिली थी कि ग्राम मौराहा स्थित एक मील के पास कुछ लोग बड़े पैमाने पर जुआ खेल रहे हैं। सूचना मिलते ही पुलिस टीम ने रणनीतिक रूप से संबंधित स्थान की घेराबंदी की। पुलिस को देखकर जुआरियों ने भागने का प्रयास किया, लेकिन मुस्तैद टीम ने सभी छह आरोपियों को मौके पर ही दबोच लिया। पकड़े गए जुआरियों की पहचान मनोज विश्वकर्मा निवासी देरी रोड, गिरधारी कुशवाहा निवासी पीतांबरा कॉलोनी, मनीष यादव निवासी छतरपुर, नरेन्द्र तिवारी निवासी ग्राम गौरैया, निखिल गुप्ता निवासी सारनी दरवाजा और चिरौंजीलाल कुशवाहा निवासी ग्राम मौराहा के रूप में हुई है। पुलिस ने जुआ फड़ और आरोपियों के पास से कुल 34,600 रुपये की नगद राशि बरामद की है। सभी अभियुक्तों के विरुद्ध पब्लिक गैंबलिंग एक्ट (जुआ अधिनियम) की विभिन्न धाराओं के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विधिवत वैधानिक कार्रवाई की गई है।
