कबाड़खाने में तब्दील हुआ ओपन जिम और पार्क, हादसों को खुला न्यौता दे रही ओपन जिम की मशीनरी

Advertisement
छतरपुर। शहर को स्वच्छ, सुंदर और नागरिकों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से करोड़ों की लागत से बनाए गए सार्वजनिक पार्क और ओपन जिम आज रखरखाव के अभाव में अपनी बदहाली पर आंसू बहा रहे हैं। शहर के प्रमुख धार्मिक स्थल हनुमान टौरिया क्षेत्र में स्थित ओपन जिम और बच्चों का पार्क वर्तमान में अत्यंत दयनीय स्थिति में पहुँच चुका है, लेकिन जिम्मेदार नगर पालिका प्रशासन इस गंभीर समस्या से पूरी तरह बेखबर बना हुआ है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार ओपन जिम में लगी मशीनरी के कई महत्वपूर्ण हिस्से गायब हो चुके हैं और जो बचे हैं, वे भारी जंग लगने के कारण उपयोग के लायक नहीं रह गए हैं। स्थानीय नागरिकों का आरोप है कि नगर पालिका ने इन उपकरणों को स्थापित तो कर दिया, लेकिन उनके नियमित निरीक्षण और मरम्मत की कभी जहमत नहीं उठाई। सार्वजनिक संपत्ति का इस तरह बर्बाद होना प्रशासनिक उदासीनता का प्रत्यक्ष प्रमाण है। पार्क में खेलने आने वाले बच्चों के माता-पिता हर समय इस डर में रहते हैं कि कहीं उनका बच्चा इन टूटे हुए उपकरणों से चोटिल न हो जाए। विशेषकर रविवार जैसे भीड़भाड़ वाले दिनों में स्थिति और भी चिंताजनक हो जाती है जब बच्चों की संख्या अधिक होती है। क्षेत्रीय नागरिकों ने नगर पालिका प्रशासन से मांग की है कि इस पार्क और ओपन जिम की सुध ली जाए। उन्होंने मांग की है कि जो उपकरण मरम्मत के योग्य हैं उन्हें तुरंत ठीक कराया जाए और जो पूरी तरह टूट चुके हैं या नुकीले होकर खतरनाक हो गए हैं, उन्हें तत्काल वहां से हटाया जाए।
