किसानों के हक में सड़क उतरी शिवसेना, मंडी में किया हंगामा खुद खड़े होकर बंटवाया खाद, प्रशासन और नेताओं पर लगाया आरोप

Advertisement
छतरपुर। जिले में खाद की निरंतर बढ़ती किल्लत और कालाबाजारी के खिलाफ शिवसेना ने मोर्चा खोल दिया है। शिवसेना जिला प्रमुख मुन्ना तिवारी के निर्देशन और युवा शिवसेना जिलाध्यक्ष नीतेश तिवारी के नेतृत्व में सैकड़ों शिवसैनिकों और किसानों ने रविवार को सटई रोड स्थित खाद मंडी में प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों ने न केवल प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की, बल्कि मंडी में अव्यवस्थाओं को देखते हुए स्वयं खड़े होकर किसानों को खाद का वितरण कराया।
प्रदर्शन के दौरान नीतेश तिवारी ने नायब तहसीलदार से कई तीखे सवाल किए। उन्होंने पूछा कि जब आम किसान कतारों में लगकर परेशान हो रहा है, तब नेताओं और उनके समर्थकों के पास पर्याप्त खाद कहाँ से आ रहा है? उन्होंने आरोप लगाया कि प्रशासन और कालाबाजारी करने वालों के बीच गहरी मिलीभगत है, जिसके कारण खाद की कृत्रिम किल्लत पैदा की गई है। शिवसैनिकों ने मांग की कि प्रत्येक किसान को दो बोरी के स्थान पर कम से कम पाँच बोरी खाद प्रदान की जाए, ताकि उनकी बुवाई प्रभावित न हो। मंडी में बढ़ते हंगामे को देखते हुए तहसीलदार पियूष दीक्षित मौके पर पहुँचे और प्रदर्शनकारियों को समझाने का प्रयास किया। शिवसेना जिला प्रमुख मुन्ना तिवारी से फोन पर हुई चर्चा और प्रशासनिक आश्वासन के बाद ही प्रदर्शन समाप्त किया गया। तहसीलदार ने शिवसैनिकों को भरोसा दिलाया कि अगले दो दिनों के भीतर कालाबाजारी करने वालों पर कठोर कार्रवाई की जाएगी और आगामी तीन दिनों में जिले के सभी किसानों को पर्याप्त खाद का वितरण सुनिश्चित किया जाएगा।
