ध्यानचंद स्टेडियम में देशभर के खिलाड़ियों से संवाद, एमपी में जल्द शुरू होंगे यूथ गेम्स

Advertisement
भोपाल। सांसद खेल महोत्सव 2025 का समापन समारोह शनिवार को मेजर ध्यानचंद हॉकी स्टेडियम में आयोजित हुआ। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वर्चुअल माध्यम से कार्यक्रम में शामिल हुए और देशभर के खिलाड़ियों से सीधा संवाद किया। पीएम ने युवाओं को खेलों के जरिए राष्ट्र निर्माण में योगदान देने के लिए प्रेरित किया।
कार्यक्रम में खेल एवं युवा कल्याण मंत्री विश्वास सारंग, सांसद आलोक शर्मा, राज्य मंत्री कृष्णा गौर, विधायक रामेश्वर शर्मा समेत कई जनप्रतिनिधि मौजूद रहे। मंत्री विश्वास सारंग ने कहा कि प्रधानमंत्री के आह्वान पर आयोजित इस महोत्सव में देशभर से करीब एक करोड़ युवाओं ने हिस्सा लिया। यह आयोजन युवा पीढ़ी को सशक्त बनाने और देश के नवनिर्माण से जोड़ने का बड़ा माध्यम बनेगा।
सारंग ने ऐलान किया कि मध्यप्रदेश में 10 जनवरी से 31 जनवरी तक पहली बार खेलों एमपी यूथ गेम्स का आयोजन होगा। सभी खेल संघों के साथ मिलकर ब्लॉक, संभाग और प्रदेश स्तर पर यह गेम्स होंगे।
समापन समारोह में खिलाड़ियों का उत्साह देखते ही बनता था। पीएम मोदी के संवाद से युवाओं में नई ऊर्जा का संचार हुआ। यह महोत्सव खेलों को बढ़ावा देने और फिट इंडिया मूवमेंट को मजबूत करने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम साबित हुआ।

