शनिवार को घोषित होगी टी-20 वर्ल्ड कप और न्यूजीलैंड के खिलाफ टी-20 सीरीज के लिए भारतीय टीम

Advertisement
आईसीसी पुरुष टी-20 वर्ल्ड कप 2026 और जनवरी में न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाली टी-20 अंतरराष्ट्रीय सीरीज के लिए भारतीय टीम की घोषणा शनिवार को की जाएगी। यह ऐलान मुंबई स्थित भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) मुख्यालय में कप्तान सूर्यकुमार यादव और मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर प्रेस कॉन्फ्रेंस में करेंगे।
टी-20 वर्ल्ड कप 2026 में भारत को ग्रुप-ए में नामीबिया, नीदरलैंड्स, पाकिस्तान और संयुक्त राज्य अमेरिका के साथ रखा गया है। भारतीय टीम अपने अभियान की शुरुआत 7 फरवरी को मुंबई में अमेरिका के खिलाफ करेगी।
स्टार ओपनर अभिषेक शर्मा का टीम में चयन लगभग तय माना जा रहा है। उन्होंने इस साल टी-20 क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन किया है। फ्रेंचाइज़ी क्रिकेट और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मिलाकर उन्होंने 20 मैचों में 825 रन बनाए हैं, जिसमें उनका औसत 43.42 और स्ट्राइक रेट 195 से अधिक रहा है। इस दौरान उनके नाम एक शतक और पांच अर्धशतक दर्ज हैं, जबकि सर्वोच्च स्कोर 135 रन रहा।
कप्तान सूर्यकुमार यादव और उपकप्तान शुभमन गिल का नेतृत्व समूह भी चयनकर्ताओं के भरोसे पर खरा उतरता दिख रहा है, हालांकि दोनों का मौजूदा फॉर्म चिंता का विषय रहा है। सूर्यकुमार यादव ने इस साल 20 मैचों की 18 पारियों में केवल 213 रन बनाए हैं। उनका औसत 14.20 और स्ट्राइक रेट करीब 125 रहा है, जबकि वे एक भी अर्धशतक नहीं लगा सके हैं। शुभमन गिल दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ अंतिम टी-20 मैच से पैर की चोट के कारण बाहर हो सकते हैं। उन्होंने वापसी के बाद 15 पारियों में 291 रन बनाए हैं, लेकिन अब तक एक भी अर्धशतक नहीं जड़ सके हैं।
तिलक वर्मा भी टीम में मजबूत दावेदार माने जा रहे हैं। उन्होंने एशिया कप फाइनल जैसे बड़े मुकाबलों में अपनी क्षमता साबित की है। इस साल टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में उन्होंने 494 रन बनाए हैं, जिसमें उनका औसत 44.90 रहा है। भले ही उनका स्ट्राइक रेट चर्चा में रहा हो, लेकिन बड़े मैचों में उनकी उपयोगिता पर कोई संदेह नहीं है।
विकेटकीपर के तौर पर संजू सैमसन और जितेश शर्मा विकल्प हो सकते हैं। टीम संयोजन और फॉर्म के आधार पर प्रबंधन अंतिम फैसला करेगा। हालिया घरेलू प्रदर्शन को देखें तो ईशान किशन भी दौड़ में शामिल हो सकते हैं। उन्होंने झारखंड को पहली बार सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी जिताने में अहम भूमिका निभाई और टूर्नामेंट में 10 पारियों में 517 रन बनाकर शीर्ष स्कोरर रहे। उनका औसत 57.44 और स्ट्राइक रेट 195 से अधिक रहा, जिसमें दो शतक और दो अर्धशतक शामिल हैं।
ऑलराउंड विभाग में हार्दिक पांड्या, नितीश कुमार रेड्डी, अक्षर पटेल और वॉशिंगटन सुंदर टीम को संतुलन और गहराई प्रदान कर सकते हैं। स्पिन आक्रमण की अगुवाई कुलदीप यादव कर सकते हैं, जो इस साल शानदार फॉर्म में रहे हैं। उनके साथ अक्षर और सुंदर सहयोगी भूमिका निभा सकते हैं।
तेज गेंदबाजी आक्रमण की कमान एक बार फिर जसप्रीत बुमराह के हाथों में रह सकती है। उनके साथ अर्शदीप सिंह और युवा हर्षित राणा जैसे गेंदबाज विकल्प के रूप में मौजूद हैं। इसके अलावा, यह देखना भी दिलचस्प होगा कि रिंकू सिंह और यशस्वी जायसवाल जैसे लोकप्रिय खिलाड़ी, जो हाल के समय में टी-20 टीम से बाहर रहे हैं, चयनकर्ताओं की योजना में जगह बना पाते हैं या नहीं।
न्यूजीलैंड के खिलाफ पांच मैचों की टी-20 अंतरराष्ट्रीय सीरीज 21 जनवरी से शुरू होगी। इससे पहले दोनों टीमों के बीच तीन मैचों की एकदिवसीय सीरीज खेली जाएगी, जिसमें चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के फाइनलिस्ट भारत और न्यूजीलैंड आमने-सामने होंगे। इस वनडे सीरीज में रोहित शर्मा और विराट कोहली जैसे अनुभवी खिलाड़ी भी हिस्सा लेंगे।
