बांग्लादेश में हिंदुओं पर अत्याचार, छतरपुर के सुलभ कॉम्प्लेक्स में लगे बांग्लादेश मुर्दाबाद' के पोस्टर

प्रदर्शन के दौरान सड़क पर चिपकाया गया बांग्लादेश का झंडा
Advertisement
छतरपुर। बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे कथित अत्याचारों के खिलाफ शहर में युवाओं का आक्रोश फूट पड़ा। सिविल लाइन थाना क्षेत्र के डाकखाना परिसर स्थित सुलभ कॉम्प्लेक्स में बड़ी संख्या में युवा जुटे और जोरदार प्रदर्शन किया।
प्रदर्शनकारियों ने सुलभ कॉम्प्लेक्स के महिला-पुरुष शौचालयों और बाथरूम में 'बांग्लादेश मुर्दाबाद' लिखे पोस्टर और बैनर चिपकाए। इतना ही नहीं, बीच सड़क पर कीलों से ठोंककर बड़े बैनर लगाए गए। कॉम्प्लेक्स की टाइल्स में झंडे भी गाड़ दिए गए। युवा पहले रैली निकालकर सुलभ कॉम्प्लेक्स पहुंचे थे। उन्होंने नारेबाजी की और बांग्लादेश सरकार के खिलाफ गुस्सा जताया। उनका कहना था कि वहां हिंदू समाज पर लगातार जुल्म हो रहे हैं। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर हस्तक्षेप होना चाहिए।
सूचना मिलते ही सिविल लाइन थाना पुलिस मौके पर पहुंची। पोस्टर-बैनर हटवाए गए। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है। कौन लोग शामिल थे, किसने पोस्टर लगाए, इसकी जानकारी जुटाई जा रही है। सार्वजनिक संपत्ति को नुकसान पहुंचाने पर भी कार्रवाई की तैयारी है। फिलहाल शहर में स्थिति सामान्य है, लेकिन पुलिस सतर्क है। बांग्लादेश में हिंदुओं की स्थिति को लेकर देशभर में विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं। छतरपुर में भी यह आक्रोश सामने आया है। अब देखना यह है कि जांच में क्या निकलता है।
