ये दिवाली ‘ताड़का-बेताल’ वाली…आयुष्मान खुराना-रश्मिका मंदाना का ऐसा धमाका, फुस्स नहीं होगा पटाखा

ent
Peptech Time
21 अक्टूबर 2025, 09:05 am IST
Peptech Time21 अक्टूबर 2025, 09:05 am IST
Advertisement
मैडॉक हॉरर कॉमेडी यूनिवर्स की अगली फिल्म 'थामा' रिलीज हो चुकी है, जिसका बेसब्री से इंतजार किया जा रहा था. रश्मिका मंदाना और आयुष्मान खुराना की जोड़ी को काफी प्यार मिल रहा है. पर फिल्म की कहानी कैसी है और दोनों ने कैसी एक्टिंग की है? फिल्म देखने से पहले रिव्यू पढ़ लीजिए.
