टी-20 वर्ल्ड कप: टीम इंडिया की ताकत और संभावित प्लेइंग-11 की पूरी तस्वीर

Advertisement
टी-20 वर्ल्ड कप के लिए 15 सदस्यीय भारतीय टीम की घोषणा के बाद अब सबसे बड़ा सवाल यही है कि भारत की प्लेइंग-11 कैसी होगी। ओपनिंग के लिए अभिषेक शर्मा और संजू सैमसन सबसे मजबूत दावेदार माने जा रहे हैं, जबकि ईशान किशन बैकअप की भूमिका में रहेंगे। मिडिल ऑर्डर में कप्तान सूर्यकुमार यादव और तिलक वर्मा का खेलना तय माना जा रहा है, जिन्होंने टी-20 में लगातार अच्छा प्रदर्शन किया है। टीम मैनेजमेंट जरूरत के हिसाब से बैटिंग को गहराई देने के लिए रिंकू सिंह को भी शामिल कर सकता है।
ऑलराउंडर्स इस टीम की सबसे बड़ी ताकत हैं। हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल और शिवम दुबे का खेलना लगभग तय है, जबकि वॉशिंगटन सुंदर को परिस्थितियों के हिसाब से मौका मिल सकता है। गेंदबाजी में पिच के अनुसार स्पिन और पेस का कॉम्बिनेशन बदलेगा। मुंबई और अहमदाबाद जैसे मैदानों पर एक ही स्पेशलिस्ट स्पिनर के साथ टीम उतर सकती है, जबकि कोलंबो और दिल्ली में कुलदीप यादव और वरुण चक्रवर्ती दोनों को मौका मिल सकता है। पेस अटैक की अगुआई जसप्रीत बुमराह करेंगे।
कुल मिलाकर भारत की संभावित प्लेइंग-11 संतुलित नजर आ रही है, जिसमें बल्लेबाजी की गहराई, ऑलराउंडर्स की भरमार और अनुभवपूर्ण गेंदबाजी मौजूद है। 7 फरवरी से शुरू होने वाले इस टूर्नामेंट में भारत का लक्ष्य न सिर्फ मजबूत शुरुआत करना होगा, बल्कि पाकिस्तान जैसे बड़े मुकाबलों में सही कॉम्बिनेशन के साथ उतरना भी होगा।
