रुपये ने अमेरिकी डॉलर के मुकाबले मजबूती के साथ की शुरुआत

File Photo
Peptech Time
22 दिसंबर 2025, 08:36 am IST
Peptech Time22 दिसंबर 2025, 08:36 am IST
Advertisement
मुंबई (ईएमएस)। रुपये ने अमेरिकी डॉलर के मुकाबले सोमवार को 22 पैसे की मजबूती के साथ शुरुआत की और 89.45 प्रति डॉलर पर पहुंच गया। शुक्रवार को यह 89.67 पर बंद हुआ था। विदेशी निवेशक भारत में शेयर बाजार और अन्य परिसंपत्तियों में निवेश बढ़ा रहे हैं, जिससे रुपया मजबूत हुआ।
कंपनियों का डॉलर में निवेश और ब्रेंट क्रूड की कीमतें लगभग 60 डॉलर प्रति बैरल होने से निवेशकों का भरोसा बना हुआ है। अंतरबैंक विदेशी मुद्रा बाजार में रुपया सुबह 89.53 पर खुला और बाद में 89.45 तक मजबूत हुआ। छह प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले डॉलर सूचकांक 0.04 फीसदी बढ़कर 98.63 पर रहा। इसका असर रुपये पर सीमित दिखा।
