Monday, December 29, 2025

LOGO

BREAKING NEWS
देशकानपुर-सागर हाईवे पर सड़क हादसा: कोहरे के कारण लगा 25 किमी लंबा जाम, 8 घंटे तक थमी रही रफ्तार

कानपुर-सागर हाईवे पर सड़क हादसा: कोहरे के कारण लगा 25 किमी लंबा जाम, 8 घंटे तक थमी रही रफ्तार

Post Media
News Logo
Unknown Author
29 दिसंबर 2025, 10:54 am IST
Share on FacebookShare on WhatsAppShare on Twitter/XOpen Instagram
Copy Link

Advertisement

घने कोहरे और भीषण ठंड के बीच कानपुर-सागर हाईवे पर रविवार तड़के एक बड़ा सड़क हादसा हो गया, जिसके बाद यातायात व्यवस्था पूरी तरह चरमरा गई। बिधनू क्षेत्र के शंभुआ रेलवे ओवरब्रिज पर एक खाली डंपर और ट्रेलर के बीच हुई आमने-सामने की जोरदार भिड़ंत ने हाईवे की रफ्तार पर ब्रेक लगा दिया। इस दुर्घटना के बाद हाईवे पर करीब 25 किलोमीटर लंबा जाम लग गया, जिससे हजारों राहगीर कड़ाके की ठंड में घंटों फंसे रहे।


हादसा सुबह करीब चार बजे उस समय हुआ जब दृश्यता बेहद कम थी। नौबस्ता की ओर से जा रहा डंपर और घाटमपुर की दिशा से आ रहा ट्रेलर कोहरे के कारण एक-दूसरे को देख नहीं पाए और ओवरब्रिज पर टकरा गए। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि दोनों वाहनों के अगले हिस्से बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए और उनके चालक घायल हो गए। सूचना मिलते ही बिधनू थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भिजवाया। पुलिस ने क्रेन की मदद से क्षतिग्रस्त वाहनों को किनारे कर रास्ता साफ कराने की कोशिश शुरू की, लेकिन स्थिति तब और बिगड़ गई जब जाम में फंसे चार अन्य डंपर तकनीकी खराबी के कारण बीच सड़क पर ही खड़े हो गए।


देखते ही देखते वाहनों की कतारें ओरियारा चौराहे से लेकर घाटमपुर के जहांगीराबाद तक पहुंच गईं। करीब 25 किलोमीटर लंबे इस जाम में बस, कार, ट्रक और डंपर के साथ-साथ कई एंबुलेंस भी फंसी रहीं, जिससे मरीजों की जान पर बन आई। कड़ाके की ठंड और कोहरे के कारण जाम में फंसे ट्रक चालक अपने केबिनों में ही सोने को मजबूर हो गए। स्थानीय लोगों का आरोप है कि यदि खड़ेसर और पतारा पुलिस चौकियां समय रहते सक्रियता दिखातीं, तो स्थिति इतनी भयावह नहीं होती। हालात बेकाबू होते देख वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों ने मोर्चा संभाला। दोपहर करीब 12 बजे तक यातायात पूरी तरह ठप रहा, जिसके बाद पुलिस ने भारी वाहनों को डायवर्ट करने का निर्णय लिया। वाहनों को गजनेर मार्ग और रामसारी रोड जैसे वैकल्पिक रास्तों से निकाला गया। घाटमपुर पुलिस के अनुसार, हादसे और वाहनों के खराब होने के दोहरे संकट के कारण जाम ने विकराल रूप ले लिया था। कड़ी मशक्कत और रूट डायवर्जन के बाद दोपहर बाद ही हाईवे पर आवागमन सामान्य हो सका। इस दौरान करीब आठ घंटे तक यात्रियों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा।

Today In JP Cinema, Chhatarpur (M.P.)