Tuesday, December 23, 2025

LOGO

BREAKING NEWS
मध्य प्रदेशउज्जैनबांस का बल्ला: उज्जैन के किसान का नवाचार बदल सकता है क्रिकेट का खेल

बांस का बल्ला: उज्जैन के किसान का नवाचार बदल सकता है क्रिकेट का खेल

Post Media
News Logo
Peptech Time
23 दिसंबर 2025, 12:47 pm IST
Share on FacebookShare on WhatsAppShare on Twitter/XOpen Instagram
Copy Link

Advertisement

उज्जैन जिले की तराना तहसील के रहने वाले घनश्याम पाटीदार ने क्रिकेट की दुनिया में एक अनोखा प्रयोग कर सबका ध्यान खींचा है। उन्होंने बांस से क्रिकेट बैट तैयार किया है, जो न सिर्फ पर्यावरण के अनुकूल है बल्कि पारंपरिक लकड़ी के बल्लों का विकल्प भी बन सकता है। घनश्याम का कहना है कि बांस हल्का, मजबूत और टिकाऊ होता है, इसलिए उन्होंने स्थानीय संसाधनों के बेहतर उपयोग और पर्यावरण संरक्षण के उद्देश्य से यह नवाचार किया।



इस बांस के बैट का इस्तेमाल उनके बेटे परीक्षित पाटीदार नेट प्रैक्टिस में कर रहे हैं। परीक्षित के मुताबिक यह बल्ला इंग्लिश या कश्मीर विलो के बल्ले की तरह ही प्रभावी है, बल्कि अतिरिक्त उछाल के कारण इसमें ज्यादा ताकत भी मिलती है। उन्होंने बताया कि इससे शॉट खेलना आसान होता है और गेंद आसानी से बाउंड्री पार चली जाती है। साथ ही यह बल्ला किफायती होने के साथ मरम्मत योग्य भी है।



घनश्याम पाटीदार ने बैट की मजबूती और संतुलन बनाए रखने के लिए खास तकनीक का इस्तेमाल किया है और इसके पेटेंट के लिए आवेदन भी किया है। उनका मानना है कि सही मार्गदर्शन और समर्थन मिले तो वे इस बांस के बैट को बड़े स्तर पर तैयार कर सकते हैं। खासतौर पर टी-20 जैसे तेज़ फॉर्मेट में यह नवाचार बल्लेबाजों के खेलने के अंदाज को बदल सकता है।

Today In JP Cinema, Chhatarpur (M.P.)