ADVERTISEMENT
न्यायोत्सव के तहत 11 नवम्बर को स्कूलों में होंगी जागरूकता गतिविधियां

‘‘न्यायोत्सव विधिक सेवा सप्ताह‘‘ का आयोजन किया जा रहा है
Advertisement
म.प्र. राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, जबलपुर एवं प्रधान जिला न्यायाधीश व अध्यक्ष श्री अरविंद रघुवंशी के मार्गदर्शन में 9 से 14 नवम्बर तक ‘‘न्यायोत्सव विधिक सेवा सप्ताह‘‘ का आयोजन किया जा रहा है। ‘‘न्यायोत्सव विधिक सेवा सप्ताह‘‘ की श्रृंखला में 9 से 14 नवम्बर तक विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगी। विधिक सेवा सप्ताह विधिक सेवा योजनाओं के प्रचार-प्रसार एवं लोगों को कानूनी जागरूकता और मुफ्त कानूनी सहायता के बारे में शिक्षित करने के लिए मनाया जाता है। इसमें मैराथन, बाईक रैलियां, कानूनी जागरूकता शिविर, स्वास्थ्य जांच शिविर, और स्कूल व कॉलेजों में निबंध कानूनी विषयों पर जागरूकता कार्यक्रम और चित्रकला प्रतियोगिता जैसी गतिविधियां शामिल हैं। सचिव जिला सेवा प्राधिकरण हरदा श्री सौैरभ कुमार दुबे ने बताया कि विधिक सेवा दिवस के उपलक्ष्य ‘‘न्यायोत्सव विधिक सेवा सप्ताह‘‘ के तहत 11 नवम्बर को विश्व शिक्षा दिवस जागरूकता अंतर्गत स्कूलों और कॉलेजों में कानूनी विषयों पर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे। इस दौरान 11 नवम्बर को प्रातः 11ः30 बजे से सेंट मेरी को-एड स्कूल तथा दोपहर 1 बजे से शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय हरदा में भाषण, वाद-विवाद, निबन्ध लेखन व पोस्टर प्रतियोगिता आयोजित की जाएंगी।
