प्रभास के खाते में इस वक्त कई बड़ी फिल्में हैं, जिनका वो जल्द से जल्द काम भी निपटा रहे हैं. यूं तो उनकी अगली फिल्म 'द राजा साब' होगी, जिसकी रिलीज डेट पहले ही सामने आ गई है. वहीं, बीते दिन 'फौजी' से भी एक लुक सामने आया था. लेकिन यहां जिस फिल्म की बात हो रही है, उसका बजट 300 करोड़ है. कैसे प्रभास पुलिसवाला बनकर एक तीर से दो निशाने लगा रहे हैं. समझिए

