logo

BREAKING NEWS
मध्य प्रदेशवोटर लिस्ट परीक्षण में लापरवाही, सुपरवाइजर और बीएलओ सस्पेंड

ADVERTISEMENT

वोटर लिस्ट परीक्षण में लापरवाही, सुपरवाइजर और बीएलओ सस्पेंड

Post Media
News Logo
Peptech Time
17 नवंबर 2025, 11:12 am IST
Share on FacebookShare on WhatsAppShare on Twitter/X
Copy Link

Advertisement

भोपाल में वोटर लिस्ट के गहन परीक्षण यानी स्पेशल इंटेंसिव रिविजन (एसआईआर) में लापरवाही सामने आने पर कलेक्टर कौशलेंद्र विक्रम सिंह ने एक सुपरवाइजर और एक बीएलओ को निलंबित कर दिया। मीटिंग के बाद यह कार्रवाई की गई।

निलंबित कर्मचारियों में सुपरवाइजर अनंत लाल मिश्रा और बीएलओ शुभम प्रताप सिंह शामिल हैं। दोनों द्वारा बीएलओ ऐप पर एक भी गणना पत्र डिजिटलाइज नहीं किया गया था, जिसे गंभीर लापरवाही मानते हुए कलेक्टर ने कार्रवाई की। कलेक्टर सिंह ने साफ कहा कि इस महत्वपूर्ण कार्य में किसी भी प्रकार की कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

रविवार रात कलेक्टर ने विधानसभावार अधिकारियों—एडीएम, नगर निगम के एडिशनल कमिश्नर, ईआरओ, ईपीआरओ, डिप्टी कलेक्टर, आईटी टीम प्रभारी और सभी सुपरवाइजर्स—की बैठक ली। निर्देश दिए गए कि अब सुपरवाइजर हर दो घंटे में निर्धारित फॉर्मेट में रिपोर्ट प्रस्तुत करेंगे। एसआईआर के लिए कलेक्टर ने विभिन्न विधानसभा क्षेत्रों की जिम्मेदारी अलग-अलग अधिकारियों को सौंपी है, ताकि 10 दिन में फॉर्म भरने का काम पूरा हो सके।

आज कलेक्टोरेट में बैठक
सोमवार को कलेक्टोरेट में भी बैठक आयोजित की जाएगी, जिसमें एसआईआर सहित अन्य मुद्दों पर चर्चा होगी। कलेक्टर ने सभी ईआरओ को निर्देशित किया है कि वे अपने क्षेत्र के बीएलओ के कार्यों की निरंतर निगरानी करें और समय-सीमा में कार्य पूर्ण करवाएं। साथ ही कॉल सेंटरों को पूर्ण क्षमता से संचालित कर समस्याओं का तुरंत समाधान सुनिश्चित करने को कहा गया है।

Today In JP Cinema, Chhatarpur (M.P.)