खजुराहो के गौतम रिसॉर्ट में फूड पॉइज़निंग से कर्मचारियों की हालत बिगड़ी

छतरपुर जिला अस्पताल में लाए गए बीमार कर्मचारी।
Advertisement
छतरपुर। खजुराहो के गौतम रिसॉर्ट में स्टाफ को सोमवार दोपहर भोजन के बाद अचानक तबीयत बिगडऩे पर अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा। जानकारी के अनुसार दोपहर करीब दो बजे सभी स्टाफ ने आलू-गोभी की सब्जी के साथ लंच किया था। इसके कुछ समय बाद उल्टी और घबराहट की शिकायत होने लगी। स्थिति गंभीर होती देख उन्हें पहले खजुराहो अस्पताल ले जाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद 8 लोगों को गंभीर हालत में जिला अस्पताल रिफर किया गया।
जिला अस्पताल में भर्ती किए गए लोगों में बिहारी पिता दयाराम पटेल (50) निवासी खजुराहो, रामस्वरूप पिता मंगू कुशवाहा (47) निवासी खजुराहो, रोशनी पत्नी प्रमोद रजक (30) निवासी ग्राम जटकरा, दयाराम पिता रामदयाल कुशवाहा (70) निवासी खजुराहो, हार्दिक पिता प्रभात सोनी (20) निवासी राजनगर, गोलू पिता चतुर्भुज अग्रिहोत्री (25) निवासी पीरा थाना राजनगर, गिरजा रजक (35), और रवि पिता लल्लू कोंदर (19) निवासी अजयगढ़ शामिल हैं। डॉक्टरों के अनुसार सभी मरीजों का उपचार जारी है और हालत पर लगातार निगरानी रखी जा रही है। प्रारंभिक तौर पर इसे फूड पॉइज़निंग का मामला माना जा रहा है।
