logo

BREAKING NEWS
मध्य प्रदेशभोपालSIR को लेकर कांग्रेस मुख्यालय में बैठक, MP के जीतू पटवारी डेटा लेकर पहुंचे

ADVERTISEMENT

SIR को लेकर कांग्रेस मुख्यालय में बैठक, MP के जीतू पटवारी डेटा लेकर पहुंचे

Post Media
News Logo
Peptech Time
18 नवंबर 2025, 09:50 am IST
Share on FacebookShare on WhatsAppShare on Twitter/X
Copy Link

Advertisement

एमपी सहित 12 राज्यों में शुरू हुए स्पेशल इंटेंसिव रिवीजन (SIR) को लेकर सोमवार को दिल्ली स्थित कांग्रेस मुख्यालय में महत्वपूर्ण बैठक हुई। बैठक में कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी, केसी वेणुगोपाल और चुनाव आयोग विभाग के जिम्मेदार पदाधिकारी मौजूद रहे।

एमपी से जीतू पटवारी और उमंग सिंघार शामिल
बैठक में मध्य प्रदेश कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी और नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने हिस्सा लिया। एसआईआर के एमपी प्रभारी सज्जन वर्मा को भी आना था, लेकिन कमलनाथ के जन्मदिन कार्यक्रम में व्यस्त होने के चलते वे नहीं पहुँच सके।

एमपी का डेटा लेकर पहुंचे जीतू पटवारी
पीसीसी चीफ जीतू पटवारी एसआईआर से संबंधित मध्य प्रदेश का पूरा डेटा बैठक में लेकर पहुंचे। उन्होंने बताया कि एमपी में ब्लॉक स्तर पर प्रभारी नियुक्त किए गए हैं। इसके अलावा 9600 ऐसे नेताओं को बूथ लेवल एजेंट (BLO) की जिम्मेदारी दी गई है, जो पहले लोकसभा, विधानसभा या पार्षद का चुनाव लड़ चुके हैं।

Today In JP Cinema, Chhatarpur (M.P.)