logo

ख़ास ख़बर
देशमध्यप्रदेश छत्तीसगढ़सीएम हेल्पलाइन की शिकायतों के निराकरण में कोताही न बरते : प्रभारी कलेक्टर श्री जैन.

ADVERTISEMENT

सीएम हेल्पलाइन की शिकायतों के निराकरण में कोताही न बरते : प्रभारी कलेक्टर श्री जैन.

Post Media

यह निर्देश सोमवार को जिला पंचायत में आयोजित समयसीमा की बैठक.

News Logo
PeptechTime, Chhatarpur
10 नवंबर 2025, 11:04 am IST
Share on FacebookShare on WhatsAppShare on Twitter/X
Copy Link

Advertisement

सीएम हेल्पलाइन की शिकायतों का प्राथमिकता से निराकरण किया जाएं। शिकायतों के निराकरण में कोताही न बरते। एक-एक शिकायतों के संतुष्टि पूर्वक समाधान पर विशेष ध्यान दें। यह निर्देश सोमवार को जिला पंचायत में आयोजित समयसीमा की बैठक में प्रभारी कलेक्टर श्री अक्षत जैन ने सभी जिला अधिकारियों को दिए। बैठक में अपर कलेक्टर श्रीमती वंदना जाट सहित सभी जिला अधिकारी उपस्थित रहें।


कलेक्टर श्री जैन ने लोक निर्माण विभाग, आबकारी, जनजातीय कार्य विभाग, स्कूल शिक्षा, परिवहन, महिला एवं बाल विकास, जनजातीय कार्य इत्यादि विभागों को शिकायतों के निराकरण में गति लाने के लिए निर्देशित किया। उन्होंने सभी राजस्व अधिकारियों और जनपद सीईओ को भी शिकायतों का प्राथमिकता से निराकरण सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सभी जिला अधिकारी अपने ब्लॉक स्तरीय अमले को फील्ड पर भेजकर शिकायतों का निराकरण कराएं। 50 दिवस से अधिक की शिकायतों के निराकरण में भी विशेष ध्यान दें। कोई भी शिकायत नोट अटेंड नहीं रहे। ऐसा पाए जाने पर संबंधित के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी।


बैठक में कलेक्टर श्री जैन ने विशेष गहन पुनरीक्षण की समीक्षा कर मतदाताओं की मैपिंग, गणना पत्रक के वितरण इत्यादि की भी सभी एसडीएम से जानकारी लीं। उन्होंने कहा कि मतदाताओं की मैपिंग में जिले ने अच्छी प्रगति हासिल की हैं। इसी गति को बनाए रखें, पूरी गंभीरता से मतदाताओं को गणना पत्रक के वितरण और भरे हुए गणना पत्रक के एकत्र करने के कार्य को संपन्न किया जाएं। विशेष गहन पुनरीक्षण में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।


जिले में खाद की उपलब्धता और वितरण की समीक्षा कर कलेक्टर श्री जैन ने समितियों से सुव्यवस्थित ढंग से खाद का वितरण कराने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि कृषि और सहकारिता समितियों के औचक निरीक्षण के संयुक्त दल का भी गठन करें। अनियमितता पाए जाने पर सख्त कार्यवाही भी की जाएं। उन्होंने भावान्तर भुगतान योजना का भी प्रभावी क्रियान्वयन करने के निर्देश उपार्जन संबंधी अधिकारियों को दिए। उन्होंने सख्त निर्देशित किसानों को किसी प्रकार की परेशानी न हों, उनकी शिकायतों का त्वरित समाधान किया जाएं। उन्होंने उप संचालक कृषि को भी निर्देशित किया कि जिले में नरवाई प्रबंधन के लिए किसानों को जागरूक करने के लिए वृहद स्तर पर कार्यक्रम आयोजित किए जाएं। पंचायत लेवल के अमले को सक्रिय करें, नरवाई की घटना सामने आने पर समझाइश के साथ संबंधित के विरुद्ध कार्यवाही भी की जाएं।


बैठक में कलेक्टर श्री जैन ने 15 नवंबर को आयोजित होने वाले जनजातीय गौरव दिवस की तैयारियों की समीक्षा कर आयोजन की समुचित व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश सहायक आयुक्त जनजातीय कार्य विभाग को दिए। उन्होंने कहा कि 11 से 15 नवंबर तक जिले के समस्त स्कूलों,महाविद्यालयों में जिले के जनजातीय नायकों और गौरवशाली संस्कृति पर केन्द्रित निबंध, पेंटिंग, व्याख्यान इत्यादि गतिविधियों का आयोजन भी कराएं। कलेक्टर श्री जैन ने जिले के समस्त शासकीय स्कूलों में मध्यान्ह भोजन की व्यवस्थाएं दुरुस्त रखने के भी निर्देश दिए। उन्होंने बैठक में ई अटेंडेंस की भी समीक्षा कर सभी विभागों को सार्थक एप पर रजिस्ट्रेशन कर उपस्थित दर्ज करने की प्रक्रिया को सुचारू करें।

Today In JP Cinema, Chhatarpur (M.P.)