ADVERTISEMENT
शेख हसीना को मौत की सजा देने वाले जजों पर सोशल मीडिया में हमला, ICT-1 ने आपत्तिजनक पोस्ट हटाने का आदेश दिया

Advertisement
बांग्लादेश के अंतरराष्ट्रीय अपराध न्यायाधिकरण-1 (ICT-1) द्वारा अपदस्थ प्रधानमंत्री शेख हसीना को मौत की सजा सुनाए जाने के बाद जजों के खिलाफ सोशल मीडिया पर अभद्र टिप्पणियां और फोटो वायरल हो रहे हैं। कई यूजर्स ने जजों की तस्वीरें पोस्ट कर अपमानजनक संदेश लिखे, जिसके बाद मामला तूल पकड़ गया।
ढाका ट्रिब्यून की रिपोर्ट के अनुसार, ICT-1 ने बांग्लादेश टेलिकॉम्युनिकेशन रेगुलेटरी कमीशन (BTRC) और सूचना सचिव को आदेश दिया है कि सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स से ऐसे फोटो और पोस्ट तत्काल हटाए जाएं और 3 दिसंबर तक रिपोर्ट न्यायाधिकरण में पेश की जाए। इसके अलावा अखबारों और टीवी चैनलों से भी ऐसे कंटेंट हटवाने के निर्देश दिए गए हैं।
यह आदेश मुख्य न्यायाधीश गुलाम मुर्तुजा मजूमदार की अध्यक्षता वाली दो-सदस्यीय पीठ ने जारी किया।
13 नवंबर को दिए गए फैसले में ICT-1 ने शेख हसीना और एक अन्य आरोपी को मानवता के खिलाफ अपराध के मामले में फांसी की सजा सुनाई थी, जबकि पूर्व पुलिस महानिरीक्षक चौधरी अब्दुल्ला अल-मामून को 5 साल की सजा दी गई थी।
न्यायाधिकरण ने कहा कि अभिव्यक्ति की आजादी मौलिक अधिकार है, लेकिन इसका प्रयोग कानून के दायरे में रहकर होना चाहिए, न कि निजी हमले और अपमान के रूप में।
न्यायाधिकरण आज TFI सेल और जॉइंट इंट्रोगेशन सेल में जबरन गायब करने और उत्पीड़न से जुड़े मामलों की भी सुनवाई कर रहा है, जिनमें हसीना सहित कई पूर्व और वर्तमान सैन्य अधिकारियों पर आरोप हैं। अब तक 13 सैन्य अधिकारी गिरफ्तार किए जा चुके हैं।
