logo

BREAKING NEWS
मध्य प्रदेशशादी से पहले युवक की हत्या, कार पार्लर के बाहर नकाबपोश बदमाशों ने चाकू मारा

ADVERTISEMENT

शादी से पहले युवक की हत्या, कार पार्लर के बाहर नकाबपोश बदमाशों ने चाकू मारा

Post Media
News Logo
Peptech Time
18 नवंबर 2025, 10:48 am IST
Share on FacebookShare on WhatsAppShare on Twitter/X
Copy Link

Advertisement

सागर के कैंट थाना क्षेत्र के भगवानगंज स्टेशन रोड पर सोमवार रात 33 वर्षीय दीपचंद साहू की चाकू से हत्या कर दी गई। दीपचंद अंबेडकर वार्ड का निवासी और एक शिक्षिका का ड्राइवर था। दुखद बात यह है कि 18 नवंबर को उसकी गोद भराई की रस्म थी और 4 दिसंबर को उसकी शादी होने वाली थी। पुलिस ने अज्ञात नकाबपोश बदमाशों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

जानकारी के अनुसार दीपचंद भैसवाही गिरवर के स्कूल में पदस्थ एक शिक्षिका का ड्राइवर था। सोमवार शाम वह शिक्षिका के साथ कार का काम कराने भगवानगंज स्थित कार पार्लर पहुंचा था। कार का काम शिक्षिका देख रही थीं, जबकि दीपचंद बाहर निकला ही था कि बाइक पर आए नकाबपोश हमलावरों ने उस पर चाकू से ताबड़तोड़ हमला कर दिया।

घटना के बाद अफरा-तफरी मच गई। लोगों ने पुलिस को सूचना दी और पुलिस ने दीपचंद को जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। वारदात की खबर मिलते ही परिवारजन भी अस्पताल पहुँचे। पुलिस हत्यारों की तलाश में जुटी है।

Today In JP Cinema, Chhatarpur (M.P.)