ADVERTISEMENT
सागर: सड़क किनारे खड़े 4 युवकों को निजी बस ने मारी टक्कर, सभी की मौत; दो सगे भाई थे

Advertisement
सागर ज़िले के रहली थाना क्षेत्र में सोमवार को दर्दनाक सड़क हादसा हुआ। अनंतपुरा गांव के पास सड़क किनारे खड़े चार युवकों को तेज़ रफ्तार निजी बस ने टक्कर मार दी। हादसे में चारों की मौके पर मौत हो गई। मृतकों में दो सगे भाई भी शामिल हैं।
तेज़ रफ्तार बस ने उछालकर दूर फेंका शव
पुलिस के मुताबिक युवक अनंतपुरा से सिमरिया हर्राखेड़ा की ओर जा रहे थे और सड़क किनारे खड़े होकर बात कर रहे थे, तभी सिमरिया से दमोह जा रही बस ने उन्हें टक्कर मार दी। हादसा इतना जोरदार था कि सभी युवक उछलकर दूर जा गिरे। पुलिस ने बस जब्त कर शव पोस्टमार्टम के लिए भेजे हैं।
मृतकों की पहचान
शिवम पिता रामचरण पाल (18)
सत्यम पिता रामचरण पाल (17) — सगे भाई
प्रशांत उर्फ प्राशू पिता खुमान पाल (14) — इकलौता बेटा
उमेश पिता चेतू पाल (16) — दो भाइयों में छोटा
प्रशांत अपने परिवार का इकलौता बेटा था, जबकि सत्यम और शिवम सगे भाई थे। उमेश भी कम उम्र का था।
विधायक मौके पर पहुंचे, सहायता की मांग
हादसे की जानकारी मिलते ही देवरी विधायक बृजबिहारी पटेरिया मौके पर पहुंचे और परिजनों से मिलकर सांत्वना दी। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर सहायता राशि देने की मांग की जाएगी।
भैंसें खोजने निकले थे युवक
परिजन भगवानदास के मुताबिक सभी युवक भैंसों की तलाश में निकले थे और बाइक के पास सड़क किनारे खड़े थे, तभी बस ने टक्कर मार दी। पुलिस को घटना की जानकारी तुरंत दी गई।
