ADVERTISEMENT
सागर में भीषण हादसा, एक ही परिवार के कई सदस्यों की मौत...?

हादसे में मृत चारों किशोर
Advertisement
सागर। जिले के रहली थाना क्षेत्र के ग्राम अनंतपुरा के पास रविवार दोपहर तेज रफ्तार यात्री बस ने बाइक को टक्कर मार दी। दुर्घटना में बाइक पर सवार चार युवकों की मौत हो गई। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शवों का पंचनामा बनाया है। पुलिस ने बस जब्त कर ली है।
जानकारी के अनुसार, बाइक सवार युवक ग्राम अनंतपुरा से सिमरिया की ओर जा रहे थे। तभी रास्ते में सिमरिया से होते हुए दमोह जा रही यात्री बस ने बाइक को टक्कर मार दी। टक्कर में बाइक सवार युवक उछलकर सड़क किनारे जा गिरे। घटना में गंभीर चोटे आने से चार युवकों की मौत हो गई। सूचना पर रहली थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू की। घटना देख ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई। पुलिस ने शवों का पंचनामा बनाकर रहली अस्पताल भेजा है। मृतकों की पहचान की जा रही है।
रहली एसडीओपी प्रकाश मिश्रा टीम के साथ मौके पर पहुंचे हैं। मृतकों के चाचा भगवानदास पिता मुन्नालाल पाल निवासी अनंतपुरा ने बताया कि भैंसों की तलाश करने भतीजे गए थे। वे खेत के बाहर रोड किनारे खड़ी बाइक के पास आकर खड़े हो गए। यहां वह आपस में बातचीत कर रहे थे। तभी तेज रफ्तार बस क्रमांक जीसी 18 एम 3199 ने टक्कर मार दी। घटना में भतीजे सत्यनारायण, सत्यम, प्राशु उर्फ प्रशांत और कालू उर्फ उमेश की मौत हो गई। बाइक क्षतिग्रस्त हुई। घटना देख भाई रामचरण ने पुलिस को सूचना दी।
हादसे की सूचना मिलते ही देवरी विधायक बृजबिहारी पटेरिया घटनास्थल पर पहुंचे। मृतकों के परिवारजनों से मुलाकात कर उन्हें ढांढस बंधवाया। विधायक पटेरिया ने कहा कि बंडा में आ रहे मुख्यमंत्री के कार्यक्रम में शामिल होने जा रहा था। लेकिन हादसे की सूचना पर घटनास्थल पर आया हूं। एक ही परिवार के चार बच्चों की दुखद मौत हुई है। परिवार की हरसंभव मदद की जाएगी। उन्होंने मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर मृतकों के परिजन को सहायता राशि दिलाए जाने की मांग की है।
ग्रामीणों ने बताया कि सभी मृतक भैंस गायब होने के बाद उनकी तलाश करने के लिए घर से निकले थे। बरखेरा गांव की ओर जा रहे थे। तभी अनंतपुरा के पास मोड़ पर बस ने टक्कर मार दी। टक्कर में उनकी मौत हो गई। हादसे की सूचना मिलते ही गांव में मातम पसरा है। परिवार के लोगों का रो-रोकर बुरा हाल है।

