logo

ख़ास ख़बर
बिहार-झारखण्डGeneralरांची में जन्माष्टमी कार्यक्रम के बीच हंगामा, बुर्का पहने युवक को पकड़ा

ADVERTISEMENT

रांची में जन्माष्टमी कार्यक्रम के बीच हंगामा, बुर्का पहने युवक को पकड़ा

Post Media
News Logo
Unknown Author
19 अगस्त 2025, 04:00 am IST
Share on FacebookShare on WhatsAppShare on Twitter/X
Copy Link

Advertisement

रांची : कृष्ण जन्माष्टमी के मौके पर झारखंड के रांची के अल्बर्ट एक्का चौक के पास दही हांडी फोड़ो प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था. इस प्रतियोगिता को देखने के लिए हजारों लोगों की भीड़ लगी थी. इस दौरान दही हांडी फोटो प्रतियोगिता के साथ-साथ सांस्कृतिक नृत्य संगीत का भी कार्यक्रम चल रहा था. कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि झारखंड के राज्यपाल संतोष गंगवार, केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ और रांची के विधायक सीपी सिंह समेत कई लोग मंच पर मौजूद थे. इसी बीच एक बुर्का पहने शख्स को कार्यक्रम में देखा गया. ऐसे में आशंका होने पर लोगों ने उसे पकड़, जब उसका बुर्का हटाया गया तो एक आदमी निकला. बुर्के वाले शख्स को देखकर सभी हैरान रह गए. उसकी पहचान रांची के ही सुखदेव नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत किशोरगंज के रहने वाले प्रमोद सोनी के रूप में हुई. कृष्ण जन्माष्टमी उत्सव में पहुंचे लोगों ने उसे पकड़कर कोतवाली थाना की पुलिस को मामले की जानकारी दी और प्रमोद को पुलिस के हवाले कर दिया. कोतवाली थाना पुलिस ने महिलाओं की तरह बुर्का पहन कर कृष्ण जन्माष्टमी उत्सव में घूम रहे प्रमोद सोनी को हिरासत में ले लिया और पूरे मामले की जांच में जुट गई है. सांप्रदायिक सौहार्द को बिगड़ने की कोशिश इसके बाद लोग कोतवाली थाना पहुंचे. लोगों का कहना है कि कृष्ण जन्माष्टमी के मौके पर इस तरह की हरकत कर शहर के सांप्रदायिक सौहार्द को बिगड़ने की साजिश रची जा रही थी. हालांकि, प्रमोद सोनी बुर्का पहनकर कार्यक्रम में क्या करने आया था. इसका पता अभी नहीं चला है.प्रमोद सोनी मूल रूप से गुमला जिला के पालकोट थाना क्षेत्र का रहने वाला है. हालांकि, वर्तमान मान में वह रांची के ही सुखदेव नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत किशोरगंज इलाके में रह रहा था. पुलिस ने आरोपी प्रमोद को हिरासत में ले लिया और उससे पूछताछ कर रही है कि वह बुर्का पहनकर कार्यक्रम में क्यों घूम रहा था. वहीं मुस्लिम समुदाय से जुड़े लोगों ने इस मामले पर नाराजगी जाहिर की और कहा यह रांची में आपसी सौहार्द बिगड़ने की कोशिश है. गनीमत रही कि हजारों की भीड़ में मौजूद एक महिला ने उस शख्स को संदिग्ध स्थिति में देख लिया. वरना बुर्के में छिपा शख्स अगर कोई गलत हरकत करता तो इससे मुस्लिम समाज के लोगों की बदनामी होती. अब लोगों ने आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है.

Today In JP Cinema, Chhatarpur (M.P.)