logo

ख़ास ख़बर
जयपुर - जोधपुरGeneralराजस्थान में मौसम बदला, कई जिलों में बारिश का ऑरेंज-येलो अलर्ट जारी

ADVERTISEMENT

राजस्थान में मौसम बदला, कई जिलों में बारिश का ऑरेंज-येलो अलर्ट जारी

Post Media
News Logo
Unknown Author
14 अगस्त 2025, 07:20 am IST
Share on FacebookShare on WhatsAppShare on Twitter/X
Copy Link

Advertisement

जयपुर: राजस्थान में आगामी दिनों में मौसम का रुख बदलने वाला है। मौसम विभाग ने 14 अगस्त के लिए कई जिलों में भारी बारिश, आकाशीय बिजली और तेज हवाओं की चेतावनी जारी की है। राजस्थान के 4 जिलों मं ऑरेंज अलर्ट, सतर्क रहने की अपील अलवर, भरतपुर, करौली, दौसा और आसपास के इलाकों में अलग-अलग स्थानों पर मेघगर्जन के साथ तेज बारिश, आकाशीय बिजली और 30-50 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से तेज हवाएं चलने की संभावना जताई गई है। इन क्षेत्रों में लोगों को सावधानी बरतने और मौसम के हालात पर नजर बनाए रखने की सलाह दी गई है। जयपुर समेत एक दर्जन जिलों में येलो अलर्ट जयपुर, धौलपुर, करौली, सवाई माधोपुर, टोंक, बूंदी, बारां, कोटा, झालावाड़, अजमेर, भीलवाड़ा, चित्तौड़गढ़, उदयपुर, सीकर समेत अन्य जिलों में 20-30 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से हवाएं चल सकती हैं। इन इलाकों में भी मेघगर्जन और आकाशीय बिजली की संभावना है। कम दबाव क्षेत्र का असर मौसम विज्ञान केंद्र जयपुर के अनुसार, वर्तमान में बंगाल की खाड़ी और आसपास के क्षेत्रों में कम दबाव का क्षेत्र बना हुआ है, जो अगले 48 घंटों में पश्चिम-उत्तर पश्चिम दिशा में आगे बढ़कर और मजबूत हो सकता है। इसके प्रभाव से पूर्वी राजस्थान के कुछ हिस्सों में 15 अगस्त से और पश्चिमी राजस्थान में 16 अगस्त से बारिश में बढ़ोतरी होने की संभावना है। आने वाले दिनों का पूर्वानुमान 15 से 18 अगस्त: कोटा और उदयपुर संभाग के दक्षिणी व दक्षिण-पूर्वी हिस्सों में मध्यम से भारी बारिश हो सकती है। 15 से 21 अगस्त: जयपुर, भरतपुर, अजमेर, उदयपुर और कोटा संभाग के कुछ भागों में वर्षा का दौर जारी रहेगा। 16 से 22 अगस्त: बीकानेर और जोधपुर संभाग के कई हिस्सों में बारिश की संभावना है। मौसम विभाग ने लोगों से अपील की है कि बिजली गिरने और तेज हवाओं के दौरान खुले स्थानों पर जाने से बचें और सुरक्षित स्थान पर रहें।

Today In JP Cinema, Chhatarpur (M.P.)