Thursday, December 4, 2025

LOGO

BREAKING NEWS
देशकैंपस प्लेसमेंट सीज़न के पहले दिन आईआईटी कानपुर के 672 छात्रों को मिला जॉब ऑफर

ADVERTISEMENT

कैंपस प्लेसमेंट सीज़न के पहले दिन आईआईटी कानपुर के 672 छात्रों को मिला जॉब ऑफर

Post Media
News Logo
Peptech Time
3 दिसंबर 2025, 07:54 am IST
Share on FacebookShare on WhatsAppShare on Twitter/X
Copy Link

Advertisement

कानपुर, 3 दिसंबर (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी) कानपुर में 2025–26 कैंपस प्लेसमेंट सीज़न शुरू हुआ। पहले दिन ही संस्थान के 672 छात्रों को जॉब ऑफर मिले, जो अब तक के पहले दिन के सर्वाधिक आंकड़े हैं। यह उपलब्धि पिछले वर्ष की डे-1 प्लेसमेंट संख्या की तुलना में 16 प्रतिशत की वृद्धि है। कुछ परिणाम अभी घोषणाओं की प्रक्रिया में हैं, जिसके चलते जॉब ऑफर्स की संख्या आगे और बढ़ने की उम्मीद है।

बुधवार को आईआईटी निदेशक डॉ प्रो. मणींद्र अग्रवाल ने बताया कि 2025–26 कैंपस प्लेसमेंट सीज़न 1 दिसंबर से शुरू हुआ। प्लेसमेंट के पहले ही दिन कुल 627 विद्यार्थियों ने जॉब ऑफर प्राप्त किए, जिनमें प्री-प्लेसमेंट ऑफर भी शामिल हैं। इस वर्ष 253 पीपीओ दर्ज किए गए, जो पिछले वर्ष की तुलना में 27 प्रतिशत अधिक है। अग्रवाल ने बताया कि इस वर्ष नौ विद्यार्थियों को विदेशी ऑफर प्राप्त हुए, जो वैश्विक रोजगार परिदृश्य में आईआईटी कानपुर की बढ़ती प्रासंगिकता और प्रतिस्पर्धात्मकता का प्रमाण है। छात्राें काे कई करोड़ रुपये का सालाना पैकेज मिला है, जो संस्थान के लिए गर्व की बात है। यह आईआईटी कानपुर की विश्वसनीयता और इसके स्नातकों के प्रति मजबूत मांग को भी दर्शाती है।

प्रो. मणींद्र अग्रवाल ने कहा कि इस वर्ष 250 से अधिक कंपनियों ने आईआईटी कानपुर के छात्रों को नियुक्त करने में रुचि दिखाई है। प्रमुख कंपनियों में एक्सेंचर, ब्लैकरॉक, एचएसबीसी, एसएपी, एयरबस, पीडब्लूसी, एनएसीआई, क्वालकॉम, ड्यूश बैंक सहित अनेक प्रतिष्ठित नाम शामिल हैं।

संस्थान के नेतृत्व ने सभी चयनित विद्यार्थियों को बधाई दी और भर्ती सहयोगियों के प्रति आभार व्यक्त किया। उन्होंने बताया कि आने वाले दिनों में और कंपनियों के परिसर में पहुंचने के साथ तथा कई विद्यार्थियों के अभी प्लेसमेंट प्रक्रिया में शामिल होना बाकी है। आगामी सप्ताह में भी छात्रों के लिए और भी रोमांचक करियर संभावनाएं लेकर आने वाला है।

Today In JP Cinema, Chhatarpur (M.P.)