logo

ख़ास ख़बर
पंजाबGeneral"पंजाब में जिम्बाब्वे के छात्र की हत्या, गुरु काशी यूनिवर्सिटी में पढ़ रहा था लीराय"

ADVERTISEMENT

"पंजाब में जिम्बाब्वे के छात्र की हत्या, गुरु काशी यूनिवर्सिटी में पढ़ रहा था लीराय"

Post Media
News Logo
Unknown Author
21 अगस्त 2025, 11:17 am IST
Share on FacebookShare on WhatsAppShare on Twitter/X
Copy Link

Advertisement

पंजाब। पंजाब में जिम्बाब्वे के छात्र की मौत हुई है। पंजाब के बठिंडा के तलवंडी साबो स्थित गुरु काशी यूनिवर्सिटी में पढ़ने वाला जिविया लीराय के साथ कुछ दिन पहले यूनिवर्सिटी के ही सुरक्षा कर्मी ने अपने साथियों साथ मिलकर हमला कर बुरी तरह मारपीट की थी। जिविया लीराय गुरु काशी यूनिवर्सिटी से बीएससी की पढ़ाई कर रहा था। उसके साथ मारपीट के बाद एम्स अस्पताल में भर्ती करवाया गया था। जहां उसने वीरवार को उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। छात्र पर 12 अगस्त को हमला हुआ था, तब से वह अस्पताल में मौत और जिंदगी के बीच जंग लड़ रहा था। वहीं इस मामले में अब तक पुलिस ने सात आरोपियों की गिरफ्तार कर लिया है। अन्य दो आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस प्रयास कर रही है। वहीं जिविया लीराय गुरु काशी यूनिवर्सिटी से रेडियोलॉजी और इमेजिंग टेक्नोलॉजी में विज्ञान स्नातक (बीएससी रिट) की पढ़ाई कर रहा था। हमलावरों ने उसपर हमला कर बुरी तरह घायल किया था। उसके नाक- मुंह और सिर पर गंभीर चोटें आई थी। जिम्बाब्वे के छात्र जिविया लीराय पर गुरु काशी विश्वविद्यालय के सुरक्षा गार्ड दिलप्रीत सिंह निवासी गांव हस्सू जिला सिरसा हरियाणा ने अपने साथियों के साथ मिलकर हमला किया था। 12 अगस्त को गुरु काशी यूनिवर्सिटी में कार चेक करते समय आरोपी दिलप्रीत सिंह की उक्त छात्र लीराय के साथ किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई थी, जिसके चलते आरोपी दिलप्रीत सिंह ने अपने साथी लवप्रीत सिंह निवासी गांव हस्सू जिला सिरसा हरियाणा, मंगू सिंह और मनप्रीत सिंह निवासी गांव फतेहगढ़ नौ आबाद के साथ मिलकर उक्त छात्र पर लाठी-डंडों, बेसबॉल बैट और तेजधार हथियारों से हमला कर उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया था। आरोपी हमला करने के लिए स्कोडा कार में आए थे। जब उक्त आरोपियों ने जिम्बाब्वे के छात्र को गंभीर रूप से घायल कर दिया तो वो जब कार पर सवार होकर भागने लगे तो कार सड़क किनारे एक पेड़ से टकरा गई। इसके बाद पुलिस ने आरोपियों की तलाश की और अब तक सात की गिरफ्तारी हो चुकी है।

Today In JP Cinema, Chhatarpur (M.P.)