ADVERTISEMENT
पिकनिक/बारात परमिट पर बस में आम सवारी, ट्रैफिक पुलिस ने लगाया 10 हजार का जुर्माना

Unknown Author
17 नवंबर 2025, 10:58 am IST
Unknown Author17 नवंबर 2025, 10:58 am IST
Advertisement
इंदौर में पिकनिक/बारात परमिट लेकर आम यात्रियों को ले जा रही बस को ट्रैफिक पुलिस ने सोमवार को चोइथराम चौराहे पर रोक लिया। जांच में सामने आया कि बस में बैठे लोग न तो पिकनिक पर जा रहे थे और न ही बारात में शामिल थे। इस पर पुलिस ने बस पर 10 हजार रुपए का चालान किया।
ट्रैफिक सूबेदार सुमित बिलोनिया और उनकी टीम चौराहे पर नियमित वाहन चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान बस को रोका गया और ड्राइवर से दस्तावेज मांगे गए। ड्राइवर काफी देर बाद जो परमिट लेकर आया, वह पिकनिक/बारात का था। लेकिन बस में बैठे यात्रियों से पूछताछ में पता चला कि वे आम यात्री हैं, जिन्हें नियमित सवारी परिवहन की तरह बस में बैठाया गया था।
नियमों के उल्लंघन पर पुलिस ने बस संचालक पर 10 हजार रुपए का जुर्माना लगाया।
