ADVERTISEMENT
निजी अस्पताल की छत से गिरने से युवक की मौत, कारण स्पष्ट नहीं

Unknown Author
17 नवंबर 2025, 11:35 am IST
Unknown Author17 नवंबर 2025, 11:35 am IST
Advertisement
भोपाल के निशातपुरा इलाके में निजी अस्पताल की चौथी मंजिल से गिरने के कारण 42 वर्षीय रणधीर धाकड़ की मौत हो गई। फिलहाल यह स्पष्ट नहीं है कि वे खुद कूदे या दुर्घटनावश गिरे। पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है। सोमवार को पोस्टमॉर्टम के बाद बॉडी परिजनों को सौंप दी गई।
टीआई मनोज पटवा के मुताबिक युवक पीपुल्स अस्पताल में 13 नवंबर को नेत्र ऑपरेशन के लिए भर्ती हुआ था। 14 नवंबर को उसका ऑपरेशन हो चुका था। अस्पताल का कहना है कि वह खुद छत पर गया था और वहीं से संदिग्ध परिस्थितियों में नीचे गिर गया।
एफएसएल टीम ने मौके का निरीक्षण किया है। जांच के बाद ही यह स्पष्ट होगा कि मामला आत्महत्या का है या हादसे का। घटना के समय उसके साथ कोई अटेंडर मौजूद नहीं था।
