logo

ख़ास ख़बर
जबलपुरGeneralनहाने के बाद भी फ्रेश नहीं लगता, महंगे साबुन से परेशान पूर्व मंत्री का ट्वीट वायरल

ADVERTISEMENT

नहाने के बाद भी फ्रेश नहीं लगता, महंगे साबुन से परेशान पूर्व मंत्री का ट्वीट वायरल

Post Media
News Logo
Unknown Author
15 अगस्त 2025, 07:33 am IST
Share on FacebookShare on WhatsAppShare on Twitter/X
Copy Link

Advertisement

पन्ना । बीजेपी की वरिष्ठ नेता और पूर्व मंत्री कुसुम मेहदेले अक्सर अपने ट्वीट को लेकर चर्चा में रहती हैं।सोशल मीडिया पर उनका एक ट्वीट फिर से चर्चा का विषय बना हुआ है।इस बार उन्होंने महंगे साबुन को लेकर सोशल मीडिया साइट एक्स पर पोस्ट किया है, उन्होंने कहा कि मंहगे शैंपू और साबुन से खूब अच्छे से नहाने के बाद भी उनकी चिप-चिपाहट और चिकनाई नहीं जाती है। ग्लिसरीन का अनुपात अधिक रहता है सोशल मीडिया साइट एक्स पर पूर्व मंत्री कुसुम मेहदेले ने लिखा कि वर्तमान में पता नहीं किस प्रकार के शैम्पू और नहाने के महंगे से महंगे साबुन आते हैं कि खूब अच्छे से नहाने के बाद भी उनकी चिप-चिपाहट और चिकनाई नहीं जाती है।नहाने के बाद फ्रेश नहीं लगता है, ग्लिसरीन का अनुपात से अधिक उपयोग किया जाता है, जो भी कारण हो? पंडित प्रदीप मिश्रा पर साधा था निशाना कुछ दिनों पहले सीहोर में स्थित कुबेरेश्वर धाम में भगदड़ के कारण 7 लोगों की मौत हो गई थी।इस पर ट्वीट करते हुए उन्होंने लिखा था कि कथावाचक प्रदीप मिश्रा जी, क्यों इतने हादसे करवा रहे हो भाईलोगों को धर्म के प्रति उन्मादी मत बनाओ।धर्म से लोगों का ज्ञान बढ़ाओ।तुम्हारे रूद्राक्ष बांटने से पुण्य मिल रहा है या हत्याएं हो रही हैं, हादसे हो रहे हैं. बंद करो यह रूद्राक्ष बांटना! सरकार पर निशाना साध चुकी हैं एक ट्वीट में उन्होंने गोशालाओं को लेकर जिला प्रशासन पर निशाना साधा था।उन्होंने लिखा था कि सम्पूर्ण पन्ना जिले की गोशालाओं में अव्यवस्थाओं का आलम है।गौ माताओं को न तो भरपेट चारा-पानी मिलता है और न उनके रहने की व्यवस्था ठीक है।पन्ना जिला प्रशासन और पशुपालन विभाग कृपया व्यवस्थायें ठीक करें.एक अन्य ट्वीट में लिखा कि बड़ा आश्चर्य है कि देश में 90000 हजार सरकारी प्राइमरी स्कूल बन्द किए जा रहे हैं।सरकारों की घोर नाकामी है. यह एक सोची समझी उन बड़े लोगों-पूंजीपतियों की चाल है. मजदूर बनाने की फैक्ट्री बन्द न हो।

Today In JP Cinema, Chhatarpur (M.P.)