ADVERTISEMENT
नगर निगम ने जर्जर मकानों पर की कार्रवाई, पांच में से तीन ढहाए

Peptech Time
18 नवंबर 2025, 09:23 am IST
Peptech Time18 नवंबर 2025, 09:23 am IST
Advertisement
मंगलवार को नगर निगम की टीम जर्जर मकानों पर कार्रवाई के लिए वार्ड 60 (जोन-11) के रानीपुरा, दौलतगंज और सियागंज क्षेत्रों में पहुंची। निगम ने कुल 5 मकानों को खतरनाक घोषित कर चिह्नित किया था, लेकिन इनमें से दो मकान मालिकों को कोर्ट से 26 नवंबर तक की अस्थायी राहत मिल गई। ऐसे में निगम ने केवल तीन जर्जर मकानों पर ही कार्रवाई की।
कार्रवाई के दौरान भवन अधिकारी गीतेश तिवारी, रिमूवल सुपरवाइजर बबलू कल्याणे, भवन निरीक्षक और अन्य स्टाफ मौजूद रहा। तीन जेसीबी मशीनों की मदद से ढहाने का काम किया गया। सुरक्षा के मद्देनजर संबंधित मार्ग को बंद कर दिया गया ताकि यातायात प्रभावित न हो और कोई दुर्घटना न हो।
निगम अधिकारियों के अनुसार कार्रवाई पूरी सावधानी के साथ की गई और तीनों मकानों के जर्जर ढांचे जेसीबी से तोड़े गए।
