ADVERTISEMENT
नगर निगम की हटाओ अभियान से नाराज सब्जी विक्रेता, नगर निगम के बाहर चक्काजाम

Advertisement
रतलाम में सड़क किनारे सब्जी और फल बेचने वाले फुटकर विक्रेताओं को हटाने की कार्रवाई सोमवार सुबह शुरू हुई। नगर निगम की टीम चांदनी चौक, त्रिपोलिया गेट और नीम चौक क्षेत्र में पहुंची और 100 से 150 सब्जी–फल विक्रेताओं को हटाते हुए उनका सामान जब्त कर लिया। निगम उन्हें अमृत सागर तालाब किनारे शिफ्ट करना चाहता है, लेकिन विक्रेता वहां जाने को तैयार नहीं हैं।
कार्रवाई के विरोध में सभी फुटकर विक्रेता सुबह 11 बजे नगर निगम पहुंचे, लेकिन तीन घंटे तक कोई अधिकारी नहीं मिलने पर वे नाराज हो गए। शाम 4 बजे उन्होंने नगर निगम के बाहर चक्काजाम कर दिया और महापौर प्रह्लाद पटेल को बुलाने की मांग पर अड़े रहे। पुलिस मौके पर पहुंच गई, लेकिन निगम अधिकारी अनुपस्थित रहे। बाद में नायब तहसीलदार रामचंद्र पांडे पहुंचे और उनकी समस्या सुनी।
विक्रेताओं का कहना है कि अमृत सागर तालाब क्षेत्र में रात के समय ग्राहक नहीं मिलेंगे, वहां कोई व्यवस्था भी नहीं है, जिससे उनके व्यवसाय पर असर पड़ेगा। उनका आरोप है कि निगम कर्मचारी धमकी दे रहे हैं कि अगर दोबारा सड़क किनारे ठेला लगाया तो गाड़ी उठाकर ले जाएंगे। विक्रेताओं ने कहा कि यदि आगे कोई समस्या हुई तो उसकी जिम्मेदारी निगम की होगी।
