Saturday, December 13, 2025

LOGO

BREAKING NEWS
देशपंजाबनवजाेत काैर सिद्धू ने मांगी सुरक्षा, मुख्यमंत्री बाेले-साेचकर देना था बयान

नवजाेत काैर सिद्धू ने मांगी सुरक्षा, मुख्यमंत्री बाेले-साेचकर देना था बयान

Post Media

नवजोत कौर के सा​थ नवजोत सिंह सिद्धू

News Logo
Peptech Time
13 दिसंबर 2025, 08:44 am IST
Share on FacebookShare on WhatsAppShare on Twitter/XOpen Instagram
Copy Link

Advertisement

चंडीगढ़। पंजाब कांग्रेस में मुख्यमंत्री बनने के लिए हाईकमान को 500 करोड़ दिए जाने के बयान के बाद शुरू हुआ विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। इस बयान के बाद सुरक्षा की मांग करने वाली नवजोत कौर सिद्धू पर मुख्यमंत्री भगवंत मान ने पलटवार किया है। मुख्यमंत्री मान ने शनिवार को चंडीगढ़ में पत्रकारों से बातचीत में इस मामले पर कहा कि अगर अब उन्हें (नवजोत कौर) जान को खतरा सता रहा है तो पहले ही सोच समझकर बोलना था।

नवजोत कौर सिद्धू ने ट्वीट कर अपनी पोस्ट में लिखा कि मुख्यमंत्री भगवंत मान जी, मुझे लगता है कि अब मुझे कुछ सुरक्षा की जरूरत है। मेरी सुरक्षा की जिम्मेदारी आपकी है। कृपया यह भी बताएं कि पंजाब के राज्यपाल के सामने मैंने जो मुद्दे उठाए, उस पर आपका कोई जवाब क्यों नहीं आया। आप शराब और माइनिंग माफिया को क्यों संरक्षण दे रहे हैं। इस पर मुख्यमंत्री भगवंत मान ने कहा कि नेता पहले तो जो मुंह में आए, उलटे-सीधे बयान दे देते हैं, फिर मेरे पास आ जाते हैं कि हमें जान का खतरा है। मान ने नवजोत कौर पर निशाना साधते हुए कहा कि उनके बयान ने तो कांग्रेस में भी कुर्सी के रेट सेट कर दिए हैं।

Today In JP Cinema, Chhatarpur (M.P.)