logo

ख़ास ख़बर
देशभोपालमुख्यमंत्री हेल्पलाइन पर शिकायतों का करें त्वरित निराकरण~कलेक्टर श्री सिंह.

ADVERTISEMENT

मुख्यमंत्री हेल्पलाइन पर शिकायतों का करें त्वरित निराकरण~कलेक्टर श्री सिंह.

Post Media

बैठक में एडीएम श्री समित पाण्डे, श्री प्रकाश नायक, सभी एसडीएम एवं सम्बन्धित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।

News Logo
PeptechTime, Chhatarpur
10 नवंबर 2025, 11:36 am IST
Share on FacebookShare on WhatsAppShare on Twitter/X
Copy Link

Advertisement

कलेक्टर श्री कौशलेंद्र विक्रम सिंह की अध्यक्षता में सोमवार को कलेक्टर कार्यालय सभाकक्ष में समय-सीमा पत्रों की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में श्री सिंह ने अधिकारियों को मुख्यमंत्री हेल्पलाइन से प्राप्त शिकायतों के प्रभावी निराकरण के निर्देश दिए। श्री सिंह ने कहा कि प्रत्येक शिकायत की नियमित मॉनिटरिंग की जाए तथा शिकायतों का संतोषजनक और गुणवत्तापूर्ण निराकरण सुनिश्चित किया जाए, जिससे जिले की रैंकिंग में सकारात्मक सुधार लाया जा सके।

एसआईआर कार्य की समीक्षा एवं समयबद्ध पूर्णता के निर्देश

बैठक के दौरान कलेक्टर श्री सिंह ने विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) कार्य की प्रगति की समीक्षा करते हुए सभी ईआरओ को निर्देशित किया कि वे अपने क्षेत्र के सभी बीएलओ के कार्यों की निकट से निगरानी करें।उन्होंने कहा कि प्रत्येक बीएलओ को निर्धारित समय-सीमा में कार्य पूर्ण करने के लिए प्रेरित किया जाए। साथ ही कॉल सेंटरों को पूर्ण रूप से संचालित करते हुए, कार्य के दौरान उत्पन्न होने वाली समस्याओं का शीघ्र समाधान किया जाए।

भोपाल को झुग्गी मुक्त शहर बनाने हेतु निर्देश

कलेक्टर श्री सिंह ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि भोपाल को झुग्गी मुक्त शहर बनाने के लक्ष्य की दिशा में त्वरित गति से कार्य किया जाए। उन्होंने कहा कि यह जनकल्याण से जुड़ा महत्वपूर्ण अभियान है एवं सभी संबंधित विभाग समन्वयपूर्वक कार्य करें और जमीनी स्तर पर ठोस प्रगति सुनिश्चित करें।

बैठक में एडीएम श्री समित पाण्डे, श्री प्रकाश नायक, सभी एसडीएम एवं सम्बन्धित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।

Today In JP Cinema, Chhatarpur (M.P.)